सिरसा : गौ तस्करी का आरोपी थाने के संतरी को धक्का देकर हो गया फरार, पुलिस महकमे में हड़कंप

सिरसा। गौ सेवकों द्वारा जुटाई गई सूचना के बाद सोमवार रात्रि को दबोचा गया केंटर चालक डिंग थाना के संतरी को धक्का देकर फरार हो गया। पुलिस ने केंटर की तलाशी के दौरान ठूंस-ठूंसकर लादे गए 9 गौवंश को मुक्त करवाया था। मामले में पुलिस ने परमजीत पुत्र गुरचरण निवासी टहलासाहिब बठिंडा को गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के साथ-साथ हरियाणा गौवंश संरक्षण एवं गौसंवर्धन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया था। डिंग पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन का रिमांड मांगा गया था। अदालत ने पुलिस के आग्रह को स्वीकार करके उसे रिमांड पर पुलिस को सौंप दिया था। आरोपी को आदर्श थाना डिंग के हवालात में बंद किया गया था। डिंग थाना के मोहर्रर एमएचसी मुकेश द्वारा दर्ज करवाई गई एफआईआर में बताया गया कि हवालात पर होमगार्ड राजकुमार संतरी पहरा पर तैनात था। आरोपी परमजीत ने संतरी को वॉशरूम जाने की इच्छा जाहिर की। जब संतरी ने वॉशरूम जाने के लिए परमजीत को हवालात से बाहर निकाला तो वह संतरी को धक्का मारकर फरार हो गया।
गौ तस्करी के आरोपी के थाने से यूं फरार होने की सूचना मिलते ही थाना में हड़कंप मच गया। आरोपी को तलाशने की कोशिश की गई। लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं लगा। जिस पर डिंग थाना पुलिस ने आरोपी परमजीत सिंह के खिलाफ धारा 224 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS