ठंड के साथ बढ़ी गौ तस्करी : 24 घंटे में चार वारदात, पांच वाहनों के अंदर 83 गोवंश में आठ मृत मिले

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
मौसम में ठंड बढ़ने के साथ गौतस्कर भी सक्रिय हो गए हैं। रेवाड़ी में पिछले 24 घंटे के दौरान अलग-अलग स्थानों पर गौ तस्करी में शामिल पांच वाहनों से करते पांच वाहनों में बरामद हुए 83 गोवंश में से आठ मृत पाए गए। इन घटनाओं में शामिल तीन वाहनों के साथ छह आरोपित पकड़े गए तथा दो स्थानों पर वाहनों को छोड़कर तस्कर फरार होने में सफल रहे। गौतस्करी के अधिकतर मामलों में गौवंश को राजस्थान से दिल्ली जाने वाले पाए गए हैं। पिछले कुछ वर्षों से सर्द मौसम में हर साल गौतस्करी की घटनाओं में एकाएक बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। धुंध व कोहरे के मौसम में ऐसी घटनाओं में अधिक तेजी देखने को मिलती है।
दो कैंटरों में 34 गोवंश मिले
जाटुसाना थाना पुलिस ने गांव लाला के पास दो कैंटरों में भरे 34 गोवंश के साथ चार आरोपितों को काबू किया है। कैंटरों में 11 गाय 21 बाछी व दो बछड़े शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान यूपी के जगदीश पुर निवासी गोबिंद चालक, भाटी खुर्द फतेहपुर दिल्ली निवासी ललित व कृष्ण कुमार व गांव कुम्हारवास राजस्थान निवासी मुकेश चालक को पकड़ा। एक कैंटर में 8 गाय, 8 बछड़ी व एक बछड़ा तथा दूसरे कैंटर में 3 गाय 15 बछड़ी व एक बछड़ा मिला।
तीन बैलों में एक मृत मिला
विश्व हिंदू परिषद व गौ रक्षा दल ने कालाका चौक पर पिकअप तीन बैलों के साथ एक पिकअप को दो आरोपितों के साथ पकड़ा। जिनकी पहचान सुफियान कुरैशी निवासी संजय कालोनी दिल्ली व परिचालक ने पींकू निवासी पंवारी यूपी के रूप में हुई। राजेश पायटल चौक से भागी पिकअप को पंडित भगवत दयाल चौक के पास पकड़ा। पिकअप में मिले तीन बैलों में से एक की मौत हो चुकी थी।
17 में पांच मिले मृत
अभय सिंह चौक से भागे गौतस्कर दिल्ली रोड की बालाजी ऑटो मार्केट में कैंटर छोड़कर फरार हो गए। कैंटर में 17 गोवंश ठुस-ठुसकर भरा हुए थे। जिनमें से पांच मृत पाए गए। कैंटर में 5 बछड़े, 3 बछड़ी, 4 गाय व 5 सांड भरे हुए मिले। जिनमें से एक-एक बछड़ा, बछड़ी व गाय तथा दो बैलों की मौत हो चुकी थी।
29 गोवंश में दो मृत मिले
सोमवार को गौरक्षा व बजरंग दल के पीछा करने पर तस्कर दिल्ली-जयपुर हाइवे के संगवाड़ी पुल के नीचे कैंटर छोड़कर फरार हो गए। कैंटर में 29 गोवंश मिले। जिनमें बछड़े, बछड़ी, गाय व बैल शामिल थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS