गौशाला वालों ने चलते वाहन से 10 बछ़डों को सड़क पर फेंका, तीन की मौत, एक को कुत्तों ने नोचा

हिसार। अग्रोहा-भूना रोड पर गांव कुलेरी व मीरपुर भट्ठे के पास रात को चलते वाहन से 10 छोटे बछड़ों को फेंक दिया गया। इसके चलते तीन बछड़ों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान एक बछड़ों को कुत्तों ने नोच खाया। सुबह के समय लोगों ने बछड़ों के शव व घायल बछड़ों को सड़क किनारे पड़े देखा तो इसकी सूचना गौपुत्र सेना की दी गई। इस पर गौपुत्र सेना के सुनील कुमार, अमनदीप, गोबिंद मौके पर पहुंचे और घायल को अग्रोहा गौशाला में उपचार के लिए पहुंचाया।
मृत बछड़ों के कान में लगे टेग से पता चला कि ये बछड़े पास के ही गांव की एक गोशाला के हैं। इस कुकृत्य के लिए गोपुत्र सेना के सुनील कुमार ने गोशाला कमेटी पर एफआईआर दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सुनील कुमार ने बताया कि सुबह करीब 8 बजे सूचना आई कि गांव कुलेरी व मीरपुर के बीच भट्ठे के पास सड़क किनारे 10-12 बछड़ों को फेंक कर भाग गए। इनमें से तीन की मौत हो चुकी है। एक बछड़ों को कुत्ता ने नोच खाया। करीब 8-10 बछड़े वहां घूम रहे और जिससे कोई भी हादसा हो सकता है। शिकायतकर्ता के अनुसार वह गोपुत्र सेना के अमनदीप और गोबिंद को लेकर मौके पर पहुंचा। घायल बछड़े को श्री अग्रसेन गोशाला में पहुंचा दिया गया। शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस दौरान मृत बछड़े के कान में लगे टेग से पता चला कि पास के ही गांव की एक गोशाला की गाड़ी रात को अंधेरे में बछड़ों को फेंककर गई है, जिससे बछड़ों की मौत हुई है। पुलिस ने गोशाला कमेटी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम, गोसंवर्धन एवं गोसंरक्षण की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS