Drug Smugglers पर नकेल : तेल टैंकर में भरकर लेकर जा रहे थे 4224 बोतल शराब, चंडीगढ़ से गुजरात लेकर जाने का था प्लान

- सीआईए पुलिस ने रात्रि के समय राष्ट्रीय राजमार्ग 152-डी पर नाकाबंदी कर पकड़ी अवैध शराब
- पुलिस को आरोपितों ने कहा, शराब मालिक के कहने पर लेकर जा रहे थे गुजरात में शराब
Narnaul : गुजरात प्रदेश में शराब बंद है। फिर भी किसी ना किसी राज्य से वहां शराब पहुंचाई जा रही है। इस तरह के कई मामले नारनौल सीआईए पकड़ चुकी है। अब एक ओर मामला सामने आया है। चंडीगढ़ से तेल टैंकर में तेल की बजाय शराब की बोतलों को भरकर गुजरात में बेचने की तैयारी थी। गुप्तचरों से जब यह मामला पुलिस तक पहुंचा तो उसे हाईवे 152डी पर पकड़ा। जांच पड़ताल की तो टैंकर में अंग्रेजी शराब की 352 पेटयों में 4224 बोतले मिली। पकड़े गए दोनों आरोपितों ने पुलिस को बताया कि यह शराब मालिक के कहने अनुसार चंडीगढ़ पंजाब से गुजरात लेकर जा रहे थे। फिलहाल कनीना पुलिस ने दोनों नामजद आरोपित देवाराम व जोगाराम के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपितों को कोर्ट मे पेश कर सात दिन का रिमांड मांगा जाएगा ताकि गिरोह में शामिल अन्य लोगों को भी पकड़ा जा सके।
सीआईए नारनौल से एसआई अमरदीप ने शिकायत में बताया है कि वह सिपाही दीपक कुमार, परविंद्र, आकाशदीप व चालक पवन कुमार के साथ गश्त पर हाईवे-152डी बुचावास कट पर मौजूद था। मुखबरी लगी कि राजस्थान के साचौर जिला में गांव हेमा गुढ़ा वासी देवाराम व जोगाराम तेल टैंकर नंबर जीजे12जेडए4917 में चंडीगढ़ पंजाब से अवैध शराब भरकर निकले है और नेशनल हाइवे 152डी होते हुए गुजरात लेकर जाएंगे। नाकाबंदी की जाए तो पकड़ा जा सकता है। हाइवे 152डी रेस्ट एरिया पेट्रोल पंप के पास नाकाबंदी की गई। दादरी की तरफ से एक टैंकर आता दिखाई दिया। जिसमें पुलिस पार्टी का नाका देखकर रेस्ट एरिया के हाइवे 152डी से सर्विस रोड पर अपना तेल टैंकर को मोड़ दिया। जिससे सीआईए टीम ने उसे काबू किया और पूछताछ की तो एक ने अपना नाम देवाराम वासी हेमा गुढ़ा राजस्थान बताया। तेल टैंकर को चैक किया तो उसके अंदर अवैध शराब अंग्रेजी की पेटियां भरी हुई थी। तेल टैंकर को सर्विस रोड से हटाकर नजदीक एचपी पेट्रोल पंप पर खड़ा किया ताकि राहगीरों को असुविधा ना हो।
तेल टैंकर के पीछे बने तीन खानों में शराब की पेटियां बरामद हुई। जिसको तेल टैंकर से निकालकर चैक किया तो मैकडोला, रॉयल स्टैग, रॉयल चैलेन्ज जैसी कंपनियों के नाम लिखे थे। कुल मिलाकर अंग्रेजी शराब की 352 पेटयों में 4224 बोतले मिली है। इस बारे में आरोपित देवाराम व जोगाराम ने पुलिस को बताया है कि यह शराब मालिक के कहने अनुसार चंडीगढ़ पंजाब से अवैध शराब भरकर गुजरात लेकर वहां बेचनी थी। इन दोनों आरोपितों ने शराब बारे लाइसेंस व परमिट मांगा गया तो वह पेश नहीं कर सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS