फैक्टरी में नाइट्रिक एसिड, एथनाल व अन्य ज्वलनशील पदार्थ से बनाए जा रहे थे पटाखे, पढ़ें सीएम फ्लाइंग ने क्या कार्रवाई की

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत। सीएम फ्लाइंग (CM Flying) की टीम ने कुंडली थाना की बारोटा चौकी पुलिस के साथ रेड कर गांव बारोटा में अवैध रूप से पटाखा बनाने की फैक्टरी का पदार्फाश किया है। फैक्टरी के अंदर से भारी मात्रा में नाइट्रिक एसिड व एथनाल तथा अन्य ज्वलनशील पदार्थ मिले हैं।
ज्वलनशील पदार्थ पंजाब से लेकर आया जाता था। पुलिस ने मौके से फैक्टरी मालिक, लैब टेक्नीशियन व दो चालकों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ कुंडली थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मालिक व दो चालकों को चार दिन के रिमांड पर लिया है। चौथे आरोपी को जेल भेज दिया गया।
डीएसपी सीएम फ्लाइंग अजीत सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात उनकी टीम में शामिल एसआई कृष्ण कुमार को सूचना मिली थी कि बारोटा क्षेत्र में अवैध पटाखा फैक्टरी चल रही है। जिस पर वह अपनी टीम के साथ रात को बारोटा क्षेत्र में पहुंचे। उन्हें बारोटा चौकी प्रभारी संदीप कुमार (Sandeep Kumar) नाका लगाकर वाहनों की जांच करते मिले। उन्होंने जब संदीप कुमार को इस बारे में बताया तो इसी दौरान दौरान बारोटा गांव की तरफ से दो टाटा-एस (छोटा हाथी) आते दिखाई दिए।
पुलिस को देखकर टाटा-एस चालक वाहन मोडकर जाने लगे। पुलिस ने शक के आधार पर उनका पीछा किया तो वह बारोटा गांव के पास एक फैक्टरी में घुस गए। फैक्टरी के बाहर लेदर फैक्टरी का बोर्ड लगा था। पुलिस टीम जब अंदर गई तो वहां अवैध रूप से पटाखें बनते मिले। टीम ने कुंडली थाना प्रभारी रवि कुमार को भी अवगत कराकर मौके पर बुलवा लिया।
पुलिस टीम की जांच के दौरान निर्मित माल व अर्धनिर्मित पटाखे, एथनॉल, नाइट्रिक एसिड, कम्प्रेशर व अन्य बरामद किया। पुलिस ने मौके से फैक्टरी मालिक दिल्ली के त्रिनगर नगर निवासी मनोज जैन को पकड़ लिया। उनसे पटाखे बनाने के लिए लाइसेंस की मांग की तो वह कोई लाइसेंस नहीं दिखा सके। फायर विभाग का कोई अनुमति पत्र भी नहीं मिला।
रिमांड पर लिया है : पुलिस
सीएम फ्लाइंग व बारोटा चौकी प्रभारी संदीप की टीम ने रेड कर अवैध रूप से पटाखा बनाए जाने का खुलासा किया है। मौके से भारी मात्रा में पटाखे व अन्य ज्वलनशील पदार्थ मिला है। इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तीन आरोपियों को चार दिन के रिमांड पर लिया गया है। - रवि कुमार, थाना प्रभारी, कुंडली।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS