20 जनवरी तक क्रेशर व हॉट मिक्स प्लांट रहेंगे बंद

20 जनवरी तक क्रेशर व हॉट मिक्स प्लांट रहेंगे बंद
X
आदेशों के अवहेलना करने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों से अवगत करवाया है।

हरिभूमि न्यूज : चरखी दादरी

जिलाधीश राजेश जोगपाल ने केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के निर्देशों की पालना में जिले के सभी हॉट मिक्स प्लांट और स्टॉन क्रेशरों को 20 जनवरी तक बंद करने के आदेश जारी किए हैं।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने एक पत्र के माध्यम से राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशों से अवगत करवाया है कि जिला के सभी हॉट मिक्स प्लांट और स्टॉन क्रशरों को तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए। आगामी 20 जनवरी तक ये आदेश लागू रहेंगे।

आदेशों के अवहेलना करने पर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आदेशों में संबंधित विभागों को सड़कों की सफाई करने और धूल वाले स्थानों पर पानी का छिड़काव करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

Tags

Next Story