हुड्डा सरकार में लगे हरियाणा के 60 जेबीटी शिक्षकों की नौकरी पर संकट के बादल, नियुक्ति में मिली यह गड़बड़

पुरुषोत्तम तंवर. भिवानी
करीब एक दशक पहले नियुक्ति पाए शिक्षकों में से 60 शिक्षक संदेह के घेरे में आ गए हैं। एचटेट या एसटेट की परीक्षा के वक्त लगाए गए अंगूठे का नियुक्ति के वक्त लगाए गए अंगूठे का मिलान नहीं हो पाया है। जिनकी जांच मधुबन सरकारी लैब में कराई गई। इस तरह के सबसे ज्यादा शिक्षक मेवात जिले से 11 हैं। इनके अलावा सबसे कम भिवानी, कुरुक्षेत्र, नारनौल, पलवल व यमुनानगर के एक एक शिक्षक शामिल हैं। प्रयोगशाला की रिपोर्ट मिलते ही शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के संबंधित शिक्षा अधिकारियों को इन शिक्षकों के खिलाफ एक्शन लेने के निर्देश दिए हैं। फिलहाल उक्त सूची जारी होते ही शिक्षकों में खलबली मच गई है।
सूत्र बताते हैं कि शिक्षा विभाग ने वर्ष 2011 में हुड्डा सरकार में जेबीटी टीचरों की नियुक्ति की थी। नियुक्ति के लिए केवल वही उम्मीदवार योग्य थे, जिन्होंने एचटेट या एसटेट की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। नियुक्ति की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग ने जेबीटी टीचरों को नियुक्ति दिला दी। बाद में शक के आधार पर उनकी जांच शुरू करवाई तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया। शिक्षा विभाग ने जेबीटी पद नियुक्ति पाए टीचरों के अंगुठों व एचटेट की परीक्षा के वक्त लगाए गए अंगूठों का मिलान किया तो विभाग के अधिकारियों को शक हुआ। उसके बाद मामले की जांच स्टेट विजिलेंस के हवाले की। जांच में सभी टीचरों के अंगूठों की मधुबन लैब में जांच करवाई तो 60 टीचर ऐसे मिले हैं, जिनके एचटेट या एसटेट की परीक्षा के वक्त लगाए गए अंगूठों तथा शिक्षा विभाग में नियुक्ति के वक्त लगाए गए अंगूठों का मिलान नहीं हुआ। इस दौरान उक्त टीचरों से सम्पर्क करके फिर से अंगुठे लगवाए तो भी अंगूठों का मिलान नहीं हो पाया। जिसके चलते ये सभी शिक्षकों की नियुक्ति व एचटेट की परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई है। खैर वह बात दिगर है कि शिक्षा विभाग व सरकार इस मामले में क्या कदम उठाती है, लेकिन फिलहाल शिक्षा विभाग ने एक्शन लेने की तैयारी कर ली है।
सबसे ज्यादा मेवात के11 टीचरों के अंगुठे हुए बेमेल
प्रयोगशाला में जब अंगूठों का मिलान किया गया तो सबसे ज्यादा मेवात जिले के 11 टीचरों के अंगूठे बेमेल साबित हुए। इसी तरह अंबाला के सात, भिवानी का एक, फरीदाबाद के पांच, फतेहाबाद के तीन, गुरुग्राम के तीन, हिसार के पांच, झज्जर के चार, जींद के दो, करनाल के चार, कुरुक्षेत्र का एक,नारनौल का एक, पलवल का एक, पानीपत के दो, रोहतक के दो, सिरसा के दो, सोनीपत के तीन व यमुनानगर का एक शिक्षक के अंगूठे का मिलान नहीं हो पाया है। जिस बारे में निदेशक एलीमेंटरी एजुकेशन हरियाणा शिक्षा सदन पंचकूला ने 31 अगस्त को पत्र क्रमांक मेमो न केवी16/11-2011 पीआरटी आर्ट दो भेजकर जिला एलीमेंटरी एजुकेशन ऑफिसर को भेजकर कार्रवाई के निर्देश दिए है। उल्लेखनीय है कि एचटेट की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करते वक्त उम्मीदवार को अपना अंगूठा कागज पर लगाकर स्कैन करके भेजना होता है। उसके बाद जब परीक्षार्थी परीक्षा भवन में परीक्षा देता है उस वक्त भी परीक्षार्थी का अंगूठा लगवाया जाता है। इसी तरह जब शिक्षक की नियुक्ति होती है तो शिक्षा विभाग उम्मीदवार का अंगूठा लगवाता है। उक्त मामले में शक होने के बाद शिक्षा विभाग ने तीनों जगहों के अंगूठे का मिलान करवाया तो अंगूठे बेमेल रहे। जिसके बाद शिक्षा विभाग ने यह कदम उठाया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS