बहादुरगढ़ में छीना झपटी करने वाले बदमाश फिर हुए सक्रिय, लोग परेशान

बहादुरगढ़ में छीना झपटी करने वाले बदमाश फिर हुए सक्रिय, लोग परेशान
X
बीते सप्ताहभर की बात करें तो इलाके में छह वारदात हो गई हैं। पुलिस द्वारा तमाम मामलों में जांच की जा रही है। फिलहाल सभी वारदात अनसुलझी हैं।

बहादुरगढ़ क्षेत्र में वैसे तो छीनाझपटी की वारदात कोई नई बात नहीं। अक्सर यहां इस तरह की वारदात हो जाती हैं, लेकिन सर्दी की शुरुआत के साथ इन वारदातों में बढ़ोतरी होने लग जाती है। अब एक बार फिर से इलाके में छीना झपटी करने वाले बदमाश सक्रिय हो गए हैं। बदमाश लगातार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। बीते सप्ताहभर की बात करें तो इलाके में छह वारदात हो गई हैं। इनमें दो मामले तो सोमावर को हो गए। पुलिस द्वारा तमाम मामलों में जांच की जा रही है। फिलहाल सभी वारदात अनसुलझी हैं।

गत चार अक्टूबर को लक्ष्य के साथ वारदात हुई थी। मूल रूप से पंजाब का लक्ष्य यहां बहादुरगढ़ की एक हाउसिंग सोसाइटी में रहता है। चार अक्टूबर की रात को वह अपने दोस्त को सेक्टर-17 में छोड़ने जा रहा था। कसार बाईपास के बाद बदमाशों ने टक्कर मारकर उनकी बाइक गिराई। फिर पिस्तौल के बल पर मारपीट करते हुए मोबाइल तथा बाइक छीन ले गए। इस वारदात को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया था। पांच अक्टूबर को ओमेक्स के सामने एक पिज्जा की रेहड़ी लगाने वाले इरफान से वारदात हुई थी। बाइक सवार बदमाश मारपीट कर उससे लगभग दस हजार रुपये छीन ले गए थे। गत सात अक्टूबर को दिन दहाड़े नाहरा-नाहरी रोड पर दो शातिरों ने बातों में उलझाकर एक व्यक्ति के बैग से रुपये निकाल लिए थे।

मामला यहीं नहीं थमा। गत 9 अक्टूबर की रात को गांव छुड़ानी में चालक से मारपीट कर ओला कैब छीनी गई। दो शातिरों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। यह कैब दिल्ली से बुक कराई थी। चालक चांद की शिकायत पर इस संबंध में केस दर्ज हुआ था। सोमवार दस अक्टूबर की अल सुबह किसान चौक के नजदीक कार चालक विक्की को इशारा देकर रुकवाया गया। फिर तीन-चार बदमाशों ने मारपीट कर 61 हजार रुपये और एक मोबाइल छीन लिया। सोमवार की ही शाम जाखोदा बाईपास के निकट दिल्ली पुलिस के पूर्व कर्मचारी से गाड़ी छीन ली गई। इस तरह से चार अक्टूबर से लेकर दस अक्टूबर की शाम तक इलाके में छह वारदात हो गई हैं। इनके अलावा चोरी के कुछ मामले दर्ज हो चुके हैं। अधिकतर वारदात अनसुलझी हैं।

Tags

Next Story