फसल बीमा योजना में गड़बड़झाला : कृषि विभाग का एडीओ और बीमा कंपनी के 3 कर्मचारी गिरफ्तार

फसल बीमा योजना में गड़बड़झाला : कृषि विभाग का एडीओ और बीमा कंपनी के 3 कर्मचारी गिरफ्तार
X
उच्च न्यायालय ने इससे पूर्व इन्हें पुलिस जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इस मामले में कृषि विभाग के ब्लॉक ऑफिसर कृष्ण कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह जमानत पर बाहर है।

हरिभूमि न्यूज : भूना ( फतेहाबाद )

फतेहाबाद के गांव जाण्डली कलां में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में हुए गड़बड़झाले के मामले में पुलिस ने कृषि विभाग के एडीओ और बीमा कम्पनी के तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में आरोपी कृषि विभाग के एडीओ देवेंद्र पाल व बीमा कंपनी के सर्वेयर कुलदीप गिल, आदेश कुमार व बंटू बेनीवाल शनिवार को एसआईटी सिरसा के सामने पेश होकर जांच में शामिल हुए। बता दें कि उच्च न्यायालय में आरोपियों की जमानत से सम्बंधित याचिका पर 27 जुलाई को सुनवाई होनी है। उच्च न्यायालय ने इससे पूर्व इन्हें पुलिस जांच प्रक्रिया में शामिल होने के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इस मामले में कृषि विभाग के ब्लॉक ऑफिसर कृष्ण कुमार को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है और वह जमानत पर बाहर है। गांव जांडली कला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल खराबे व क्रॉप कटिंग में गड़बड़ी के मामले में उपायुक्त के आदेश पर 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। इनमें खंड कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार, एडीओ उमेद सिंह, एडीओ देवेंद्र पाल और बीमा कंपनी के कर्मचारी आदेश कुमार, कुलदीप गिल तथा बिट्टू बैनीवाल शामिल थे। इस प्रकार का मामला कई जिलों में होने पर सरकार ने इसकी जांच के लिए एसआईटी का गठन किया था। फतेहाबाद मामले में सिरसा एसआईटी जांच कर रही है।

क्या है पूरा गड़बड़झाला

गांव जांडली कला के किसान एवं निवर्तमान सरपंच ईश्वर सिंह, सुनील कुमार, सुरेश कुमार, रामफल, बलजीत सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि 45-50 किसानों ने उपायुक्त को शिकायत देकर आरोप लगाया था कि जांडली कला में खरीफ 2021 में बरसात से उनकी फसल खराब हो गई थी। खराब फसलों का कृषि विभाग के अधिकारियों ने निरीक्षण किया था। बीमा कंपनी के साथ कृषि विभाग के अधिकारियों ने सांठगांठ करके उनकी फसलों में बरसात से हुए 80 फीसदी नुकसान को 20 फीसदी दिखाने तथा क्रॉप कटिंग किए जाने के आरोप लगाए गए थे। शिकायत के बाद डीसी ने एसडीएम को जांच करके रिपोर्ट देने के दिशा निर्देश दिए थे। एसडीएम की जांच रिपोर्ट में कृषि विभाग व बीमा कंपनी के 7 लोगों द्वारा गड़बड़ी किए जाने के सबूत मिले थे। किसानों का आरोप है कि बरसात से उनकी खराब हुई फसल का जो सर्वे किया गया था, उसमें उस समय 80 फीसदी नुकसान दिखाया गया था, परंतु बाद में बीमा कम्पनी के कर्मचारियों ने मिलीभगत करके फतेहाबाद के कृषि विभाग के उपनिदेशक कार्यालय में उनके फार्म बदल दिए और नुकसान भी 20 फीसदी दर्ज करके उनके हस्ताक्षर भी फर्जी कर दिए गए थे।

क्रॉप कटिंग में पूरे गांव की 23 मन प्रति एकड़ औसत निकाली

गांव जांडली कला के किसान एवं पूर्व सरपंच दलबीर सिंह, मास्टर रणवीर सिंह ने बताया था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में लगभग 400 से अधिक किसानों ने 2000 एकड़ का फसल बीमा करवाया हुआ था। बारिश के बाद किसानों की फसल खराब हो गई। कृषि अधिकारियों एवं बीमा कंपनियों ने मिलकर सर्वे किया। उपरोक्त सर्वे में 80 फीसदी नुकसान दिखाया गया था। कृषि विभाग एवं बीमा कंपनी के लोगों ने मिलीभगत करके क्रॉप कटिंग में पूरा पुराना सर्वे रिकॉर्ड ही बदल दिया। किसानों का आरोप है कि जिन दस्तावेजों पर उनके अंगूठे एवं हस्ताक्षर हुए थे, उन्हें पूरी तरह से बदल दिया गया। किसान दलबीर सिंह का आरोप था कि प्रथम क्रॉप कटिंग किसान सुरेश जागलान के खेत में दिखाई गई। जिसके खेत में प्रति एकड़ 22 मन उत्पादन दिखाया। दूसरी क्रॉप कटिंग रामप्रसाद के खेत में दिखाई गई जहां 30 मन पैदावार दर्ज की व तीसरी क्रॉप कटिंग रामपाल के खेत में दर्ज की गई। यहां प्रति एकड़ 32 मन पैदावार तथा चौथी क्रॉप कटिंग शमशेर सिंह के खेत में हुई, जहां 28 मन फसल उत्पादन दिखाया गया था। कृषि विभाग व बीमा कंपनियों की सर्वे टीम ने फर्जी तरीके से किए गए रिकॉर्ड में ऑल ओवर 23 मन प्रति एकड़ की औसत निकाल दी। यह क्रॉप कटिंग मात्र कागजों तक सीमित थी, जबकि धरातल पर ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसानों ने बताया था कि यह चौथी क्रॉप कटिंग वास्तव में नारायणी देवी के खेत में होनी थी, इसलिए कृषि विभाग व बीमा कंपनी के सर्वे में शामिल लोग अपने फर्जीवाड़े में स्वयं फंस गए।

चार मन से ज्यादा नहीं हुई फसल

जांडली कला के पूर्व सरपंच दलबीर सिंह, पूर्व सरपंच ईश्वर सिंह व मास्टर रणवीर सिंह ने बताया था कि जांडली कला के किसानों को अपने खेतों में बारिश के साथ खराब हुई फसल के बाद चार मन से भी अधिक कहीं भी पैदावार नहीं हुई। कई किसानों ने खड़ी फसल के पौधों को जमीन में ही रोंदना पड़ा था।

चार आरोपी एसआईटी के सामने मामले में शामिल तफ्तीश हुए : डीएसपी एसआईटी

एसआईटी सिरसा के डीएसपी धर्मवीर सिंह ने इस संबंध में बताया कि गांव जांडली कलां में क्रॉप कटिंग गड़बड़झाले के मुकदमे में चार आरोपी एसआईटी सिरसा के पास आकर मामले में शामिल तफ्तीश हुए। इनमें आरोपी देवेंद्र पाल, कुलदीप सिंह, बंटू व आदेश शामिल थे। एसआईटी ने संबंधित मामले को लेकर कई सवालों के जवाब लिए है। आरोपियों ने उच्च न्यायालय में जमानत याचिका लाई हुई है, जिसकी सुनवाई 27 जुलाई को होगी।

Tags

Next Story