बारिश से फसलें बर्बाद : नुकसान की भरपाई के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन

बारिश से फसलें बर्बाद : नुकसान की भरपाई के लिए जिला उपायुक्त कार्यालय पर किसानों का प्रदर्शन
X
किसानों ने कहा बारिश के चलते कई गांवों में फसल पानी में डूब गई। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की तुरंत प्रभाव से विशेष गिरदावरी करवाकर मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए।

यमुनानगर : संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसानों ने मंगलवार को बारिश में हुए फसलों व सब्जियों के नुकसान को लेकर जिला सचिवालय के समक्ष प्रदर्शन किया। मौके पर उन्होंने सरकार से खेतों की गिरदावरी करवाने और किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल व प्रदेश कृषि मंत्री जे.पी. दलाल के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा ।

भरतीय किसान युनियन के जिला अध्यक्ष सन्जू गुन्दियना का कहना था कि पिछले कुछ दिनों से हो रही बेमौसम की बरसात से खेतों में बारी जलभराव हो गया है और किसानों की गेहूं, सरसों व तोड़िया की फसल के साथ-साथ आलू और गोभी की सब्जी को भी भारी नुकसान पहुंचा है। जिससे किसान बुरी तरह से टूट गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार से हमारी मांग है कि मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री जल्द से जल्द सभी किसानों के खेतों की गरदावरी करावाकर किसानों को इन फसलों का मुआवजा दें । ताकि किसान को आर्थिक संकट से उभारा जा सकें। उन्होंने कहा कि फसलों का मुआवजा जल्द से जल्द किसानों को दिया जाए। इस मौके मंदीप , गुरवीर सिंह, हरभजन सिंह, रुपिंदर कौर, जरनैल सिंह सागवान, ऋषि पाल, राजकुमार सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे ।

Tags

Next Story