अवैध वसूली मामला : प्रॉपर्टी डीलर अनिल भल्ला के परिजन गिरफ्तार, करोड़ों की नकदी, जेवर और हथियार सहित अफीम बरामद

चंडीगढ़। लोगों से हेराफेरी कर करोड़ों की वसूली करने वाले चर्चित प्रॉपर्टी डीलर अनिल भल्ला पर हरियाणा पुलिस लगातार शिकंजा कसती जा रही है। उसके परिजनों के पास से पुलिस को करोड़ों की राशि नगदी, कीमती आभूषण, दो पिस्तौल और अफीम बरामद हुई है। हरियाणा पुलिस के आधा दर्जन कर्मचारियों पर भल्ला के साथ सेटिंग के कारण गाज गिर चुकी है। इसके बावजूद पुलिस के आला अफसर हरियाणा पुलिस में काली भेड़ों और भल्ला के सियासी रिश्तो को लेकर भी गहराई से पड़ताल कर रहे हैं।
बीती रात अनिल भल्ला की पत्नी और बाकी परिजनों की फॉर्च्यूनर गाड़ी से हरियाणा पुलिस टीम को 4 .63 करोड़ की नगद राशि, दो पिस्तौल और अफीम बरामद हुई है। डीएसपी सुरेंद्र कुमार और अन्य पुलिस अफसरों की टीम ने भल्ला की पत्नी अंजू, उसके बेटे साहिल और उसकी पत्नी अंजली, उसके भाई गौरव तीनों को सेक्टर-2 पंचकूला के स्थानीय बैंक की ब्रांच से काफी मात्रा में आभूषण निकालकर जाते समय चेक किया, उसके बाद यह सामान बरामद हुआ। तीनों के विरुद्ध पुलिस ने केस दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है, इनको मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया। पूरे मामले में गठित एसआईटी ने फॉर्च्यूनर गाड़ी को भी अपने कब्जे में ले लिया है।
इतनी मोटी धनराशि और तमाम सामग्री मिलने के बाद इस मामले में गठित एसआईटी और अनिल भल्ला और उसके परिजनों के बैंक खातों लॉकर को खंगालने का काम करेगी। इतना ही नहीं भल्ला ने इतनी मोटी रकम किन-किन लोगों से अपने खातों में डलवाई उसका ब्यौरा भी चेक किया जाएगा। हरियाणा पुलिस की वेबसाइट ने बीती शाम जहां 4: 63 करोड़ रुपए बरामद किए हैं वहीं दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 11 कारतूस, 10 सोने की अंगूठी और 12 जोड़ी टॉप्स के अलावा 18 सोने की चेन, तीन सोने के लॉकेट, दो ब्रेसलेट, 8 कड़े, 8 लेडीज चूड़ियां सोने की पांच सेट सोने के हार, 7 गोल्डन गिन्नी, 3 नोज पिन और 607 ग्राम अफीम बरामद की है।
ऊंचे रसूख और महंगी गाड़ियों के दम पर करता था दबंगई
पंचकूला सेक्टर 2 में रहने वाला अनिल भल्ला अपने ऊंचे रसूख और महंगी गाड़ियों का दिखावा कर दबंगई करता था। इतना ही नहीं पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिए जाने के बाद उसके बेटे ने गवाहों को धमकाने का सिलसिला शुरू किया, तो पुलिस ने शिकायत मिलते ही बेटे के विरुद्ध भी कठोर कार्रवाई की।
अब तक सैकड़ों शिकायतों का ढ़ेर
पंचकूला में गिरफ्तार किए गए अनिल भल्ला के विरुद्ध पंचकूला पुलिस के पास में शिकायतों का ढ़ेर लग गया है। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति के विरुद्ध लाखों करोड़ों की ठगी करने की शिकायतें पहुंच रही हैं। जिस वक्त उसकी गिरफ्तारी हुई, लगभग अस्सी शिकायतें लंबित थी। लेकिन गिरफ्तारी के बाद में अब उसके विरुद्ध शिकायतों का ग्राफ लगभग 180 तक पहुंच गया है।
जरूरतमंद लोगों को फंसाता था भल्ला
जरूरतमंद लोगों को झांसा लोन दिलाने के बहाने फंसाने व बाद में उनको ब्लैकमेल करने वाले भल्ला पर आए दिन शिकंजा कसा जा रहा है। शहर के लोग औऱ आला अफसर इस बात से हैरान हैं कि पुलिस अधिकारियों, पुलिस कर्मियों के साथ में भी भल्ला भी मिला हुआ था। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपित अनिल भल्ला ने पूरे प्रदेश में अपना जाल फैलाया हुआ था।
भल्ला के परिवार की महिला और कुछ अन्य सदस्य गिरफ्तार
पूरे मामले में एसआईटी ने पंचकूला सेक्टर दस एसबीआई बैंक के बाहर भल्ला के परिवार की महिला और कुछ अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। जिनके पास से करोड़ों की राशि, गोल्ड और बाकी सामान सहित पकड़ा था। पूरे मामले में सेक्टर दो का चौकी प्रभारी फरार चल रहा है। हरियाणा पुलिस के एक एसआई को निलंबित किया गया है, एक एएसआई को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा भी कुछ पुलिस कर्मियों पर शिकंजा कसने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की राशि को गिनने के लिए कईं नोट गिनने वाली मशीनें मंगाकर सारी राशि को गिना गया। पूरे सिंडिकेट में कुछ पुलिस अफसरों की तरफ भी आला अफसरों की नजर लगी हुई है। कुल मिलाकर पुलिस कर्मियों से मिलीभगत कर करोड़ों अरबों का खेल करने वाला भल्ला अकेले ही खेल नहीं कर रहा था बल्कि कुछ नेताओं और पुलिस अफसरों के आशीर्वाद के साथ में पीड़ित लोगों को उल्टा ही गेम में फंसा दिया करता था। आए दिन भल्ला को लेकर परतें खुलती जा रही हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS