लापरवाही : वैक्सीनेशन सेंटर पर उमड़ी भीड़, कोविड गाइडलाइंस की उड़ी धज्जियां

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
लोगों को कोरोना से बचाने के लिए यूं तो स्वास्थ्य विभाग द्वारा युद्धस्तर पर वैक्सीनेशन में जुटा हुआ है लेकिन वैक्सीनेशन सेंटरों पर ही कोविड गाइडलाइंस की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है वहीं अनेक वैक्सीनेशन सेंटरों पर वैक्सीन की भी कमी देखी जा रही है। मंगलवार को फतेहाबाद के वैक्सीनेशन सेंटर पर भी ऐसा ही दिखाई दिया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज फतेहाबाद के लघु सचिवालय परिसर में वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन किया गया था। यहां नागरिक आधार कार्ड दिखाकर प्रात: 9 से सांय 5 बजे तक वैक्सीन लगाने के दावे किए गए थे।
जिला उपायुक्त कार्यालय के नीचे लगाए गए इस वैक्सीनेशन कैम्प में लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर जिला प्रशासन द्वारा कोई पुख्ता प्रबंध नहीं किए थे। सुबह से ही इस वैक्सीन सेंटर पर लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इनमें अधिकतर की आयु 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के बीच की थी लेकिन कुछ लोग इससे ऊपर की आयु के भी दिखे। इन सीनियर सिटीजनस को वैक्सीन लगवाने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सेंटर के बाहर भारी भीड़ के चलते सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं दिखी और लोग एक-दूसरे के साथ-साथ बाहर लाइन में लगे खड़े दिखाई दिए। यहां सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और भीड़ को नियमंत्रित करने के लिए कोई तंत्र नहीं था।
वैक्सीन लगवाने आए लोगों ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी के भी आरोप लगाए। उनका कहना था कि उन्हें सेंटर के बाहर लाइन लगाकर खड़ा कर बारी का इंतजार करने के लिए खड़ा किया गया है जबकि बैक डोर से अपने चहेते लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही हैं। इन लोगों का कहना था कि प्रशासन वैक्सीनेशन के बड़े-बड़े दावें तो कर रही है लेकिन धरातल पर स्थिति इसके बिलकुल उलट है। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन कैम्प लगाने से पूर्व प्रशासन को पुख्ता प्रबंध करने चाहिए थे और कई टीमों को वैक्सीनेशन के लिए लगाना चाहिए था ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो। इसके अलावा हुडा सैक्टर स्थित पॉलीक्लीनिक में भी वैक्सीन लगवाने आए लोग मायूस लौटे। कुछ घंटों बाद ही यहां वैक्सीन का स्टॉक खत्म हो गया और लोगों को बिना टीका लगाए ही उन्हें वापस भेज दिया गया।
वैक्सीनेशन के लिए योजनाबद्ध तरीके से लगाए जाएंगे स्पैशल कैम्प
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि प्रशासन ने जिला में 6 लाख 61 हजार लोगों को वैक्सीनेशन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए शहरों के साथ-साथ जिला के गांवों में योजनाबद्ध तरीके से वैक्सीनेशन के लिए स्पैशल कैम्प लगाए जाएंगे। जरूरत के अनुसार सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा। 18 से 44 वर्ष के नागरिकों के लिए 60 प्रतिशत तथा 45 से ऊपर की आयु के नागरिकों के लिए 40 प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को ध्यान में रखकर प्लानिंग की गई है। शुरुआती दौर में वैक्सीनेशन के लिए 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को लिया गया था, जिसमें अधिकतर पात्र लोगों को कवर किया जा चुका है। उन्होंने जिलावासियों से भी आग्रह किया है कि वे वैक्सीनेशन के लिए आगे आएं। कोविड-19 के संक्रमण के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। उपायुक्त ने बताया कि मंगलवार को फतेहाबाद, रतिया व टोहाना में विशेष वैक्सीनेशन का आयोजन किया गया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS