जान से ज्यादा शराब की चिंता : हरियाणा में लॉकडाउन की घोषणा होते ही ठेकों पर उमड़ी भीड़

जान से ज्यादा शराब की चिंता : हरियाणा में लॉकडाउन की घोषणा होते ही ठेकों पर उमड़ी भीड़
X
एक सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद तो लोग शराब लेने के लिए दुकानों पर कतार लगाकर खड़े हो गए। ना तो इन लोगों ने मास्क ही पहना था और न ही वे शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने रविवार को हरियाणा में एक सप्ताह तक लॉकडाउन की घोषणा की तो शराब की दुकानों के सामने लोगों की भीड़ लग गई। एक सप्ताह के लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद तो लोग शराब लेने के लिए दुकानों पर कतार लगाकर खड़े हो गए। ना तो इन लोगों ने मास्क ही पहना था और न ही वे शारीरिक दूरी का पालन कर रहे थे। टोकने पर लोग लड़ाई-झगड़े पर उतारू हो जाते थे।



Tags

Next Story