तीसरी लहर को निमंत्रण : कोरोना महामारी में डरा रही बाजारों की भीड़, दुकानदारों और ग्राहकों ने नियमों को ढेंगा दिखाया

हरिभूमि न्यूज:रोहतक
कोविड (Covid) ने रोहतक में 511 लोगों की जान ली। तीसरी लहर को लेकर सरकार (Government) चिंतित है और डॉक्टर भी तैयारी कर रहे हैं। पीजीआई (PGI) में बेड की संख्या अभी से बढ़ाई जा रही है। बच्चों को बचाने की जद्दोजहद अभी से शुरू की जा रही है। लेकिन जिस तरह बाजारों में भीड़ (Crowd) कोविड की तीसरी लहर को न्योता दे रही है।
बाजार खुलने का समय 9 से 3 बजे तक तय किया गया है, लेकिन इसी दौरान भीड़ देखकर डर लगता है। अभी हम दूसरी लहर से भी नहीं उभरे हैं और लोग उसे भूलकर बाजार में भीड़ बनकर पहुंच रहे हैं। नगर निगम दुकानदारों के चालान कर रहा है, बिना मास्क वालों पर जुर्माना लगा रहा है, इसके बावजूद लोग सुधर नहीं रहे। बाजार में भीड़ को देखकर उर लगता है। यह गलत है अभी नहीं सुधरे तो मुसीबत और बढ़ने वाली है। मंगलवार दिन में गोहाना स्टैंड, रेलवे रोड, दिल्ली रोड और दिल्ली दरवाजा मार्केट में जमकर भीड़ थी। सोशल डिस्टेंस का तो कहीं नाम नहीं था। हां एक बात है मास्क सभी ने लगा रखा था, लेकिन इससे काम नहीं चलेगा। पहले भी इसी भूल के कारण कोविड की दूसरी लहर आई थी अब तीसरी लहर को बुलाया जा रहा है।
वाहन भी खड़े
प्रशासन ने बाजारों में वाहन खड़ा करने पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन इन बाजारों में दुकानों के सामने दो पहिया वाहन भी खड़े किए गए थे। कुल मिलाकर ऐेसे ही भीड़ उमड़ी और नियमों टूटते रहे तो समय से पहले ही कोविड की तीसरी लहर भी आ जाएगी।
खुद भी समझें लोग
बाजार खोलने के नियम बनाए गए हैं। वाहन बाजार में खड़ा नहीं कर सकते। दुकानदारों को भी निर्देश दिए गए हैं। लेकिन कुछ लोग अब भी नहीं मान रहे। बाजार में भीड़ कम करने के लिए ही सम-विषय से दुकान खोली जा रही हैं। लोगों को खुद भी समझना चाहिए कि भीड़ का हिस्सा न बने। - सुरेंद्र गोयल, भू-अधिकारी, नगर निगम।
संक्रमण में कमी
कोविड-19 की पॉजिटीविटी दर कम होकर 5.83 प्रतिशत रह गई है और रिकवरी दर 94.98 प्रतिशत हो गई है। जिले में कोविड संक्रमण ढलान की ओर है। सभी लोग कोविड उचित व्यवहार को जीवन का हिस्सा बनाएं। वे हमेशा मास्क का प्रयोग करें, 2 गज की सामाजिक दूरी का पालन करें और अपने हाथों को बार-बार सेनिटाइजर या साबुन व पानी से साफ करते रहें। अनावश्यक रूप से भीड़ का हिस्सा न बनें और तंग बाजारों में जाने से बचें। -कैप्टन मनोज कुमार, डीसी, रोहतक।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS