सीआरपीएफ जवान ने भेजा मैसेज, मैं घर नहीं आऊंगा मरने जा रहा हूं- मां और पिता का ख्याल रखना

सीआरपीएफ जवान ने भेजा मैसेज, मैं घर नहीं आऊंगा मरने जा रहा हूं- मां और पिता का ख्याल रखना
X
3 जुलाई की सुबह उसका भाई (brother) सुबह 7 बज कर 30 मिनट पर घर से ड्यूटी के लिए निकला था। जब उसकी भाभी नीकिता ने उसके भाई के मोबाईल (Mobile) पर फोन कर पूछा तो उसने बताया कि वह ड्यूटी पर पहुंच गया है।

हरिभूमि न्यूज. गन्नौर।

मैं घर नही आऊंगा मरने जा रहा हूं, मां और पापा का ख्याल रखना। दिल्ली में सीआरपीएफ (CRPF) में तैनात गांव कैलाना के सीआरपीएफ जवान ने अपने भाई के फोन पर मैसज भेज कर अपना मोबाइल बंद कर दिया। जिसके बाद परिजनों का उससे संपर्क नही हो सका। इसके बाद सीआरपीएफ जवान के भाई ने मामले की शिकायत थाना गन्नौर पुलिस (police) में दी। शिकायत में गांव कैलाना निवासी साहिल ने बताया कि उसका बड़ा भाई रवि सीआरपीएफ में कार्यरत है।

उसकी ड्यूटी दिल्ली हेड क्वार्टर में है। 3 जुलाई की सुबह उसका भाई सुबह 7 बज कर 30 मिनट पर घर से ड्यूटी के लिए निकला था। जब उसकी भाभी नीकिता ने उसके भाई के मोबाईल पर फोन कर पूछा तो उसने बताया कि वह ड्यूटी पर पहुंच गया है। लेकिन उसके कुछ देर बाद रवि का उसके मोबाईल नंबर पर मैसज आया कि वह घर नही आएगा, वह मरने जा रहा है। साथ ही उसने लिखा कि मां और पापा का ख्याल रखना क्योंकि वह आज के बाद नही दिखेगा। साहिल ने पुलिस को शिकायत देकर उसके भाई की तलाश करने की गुहार लगाई है। थाना गन्नौर पुलिस ने साहिल की शिकायत पर मामला दर्ज कर सीआरपीएफ जवान रवि की तलाश शुरू कर दी है।

Tags

Next Story