CRSU ने मांगे मानी : अब ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड में परीक्षाएं दे सकेंगे छात्र

हरिभूमि न्यूज. जींद
आखिरकार छात्रों की मांग पर चौ. रणबीर सिंह विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों को परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन मोड का ऑप्शन दे दिया है। छात्र ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों ही तरीके से परीक्षाएं दे सकेंगे।
गौरतलब है कि कोरोना के चलते काफी समय से शिक्षण संस्थान बंद रहे। जिसके चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हुई। कोरोना संक्रमण के मामले कम हुए तो शिक्षण संस्थान खुले और ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हुई। अब परीक्षाएं सिर पर हैं। जिस पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा परीक्षाएं लेने के लिए तिथि घोषित की हुई है और ऑफलाइन का विकल्प दिया था। जिस पर छात्रों ने रोष जताया था और ऑनलाइन परीक्षााएं करवाए जाने की मांग पर अड़ गए थे। इसे लेकर छात्रों ने कई बार प्रदर्शन भी किए और ज्ञापन भी सौंपे थे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की इस मांग पर चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। जिसने अपनी रिपोर्ट तैयार कर विश्वविद्यालय प्रशासन को सौंप दी थी। अब प्रशासन ने निर्णय लिया कि छात्र ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी परीक्षा दे सकेंगे।
विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजेश बंसल ने बताया कि छात्रों को परीक्षा के लिए ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड दे दिए गए हैं। इसे लेकर जो पुरानी शर्तें थी उसमें दो शर्तों को और जोड़ दिया गया है। अगर परीक्षा के दौरान इंटरनेट ऑफ हो जाता है तो उसका डाउट बैनिफिट नहीं दिया जाएगा। अगर किसी प्रकार की फोन या लैपटॉप में परेशानी आती है और शीट अपलोड नहीं हो पाती, उसे दोबारा परीक्षा का मौका नहीं दिया जाएगा। उन्होंने छात्रों से अपील की कि ऑफलाइन परीक्षा का विकल्प चुनें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS