सीआरएसयू : परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हुआ परीक्षार्थी, मामला दर्ज

सीआरएसयू : परीक्षा केंद्र से उत्तर पुस्तिका लेकर फरार हुआ परीक्षार्थी, मामला दर्ज
X
शहर थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर की शिकायत पर फरार छात्र के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जींद। सीआरएसयू द्वारा छोटूराम किसान कॉलेज में आयोजित बीए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र विषय की उत्तर पुस्तिका लेकर एक परीक्षार्थी फरार हो गया। शहर थाना पुलिस ने सेंटर सुपरवाइजर की शिकायत पर फरार छात्र के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हाउसिंग बोर्ड कालोनी निवासी टीना ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह छोटूराम किसान कालेज में सहायक प्राध्यापिका के पद पर कार्यरत है। शनिवार को कालेज में बीए तृतीय सेमेस्टर अर्थशास्त्र की परीक्षा थी। परीक्षा समाप्त होने पर जब उसने उत्तर पुस्तिकाओं को जांचा तो एक उत्तर पुस्तिका गायब मिली। जो गांव अलेवा निवासी रोबिन की थी। टीना ने आरोप लगाया कि रोबिन परीक्षा के दौरान अपनी उत्तर पुस्तिका को छुपा कर अपने साथ ले गया है। शहर थाना पुलिस ने टीना की शिकायत पर रोबिन के खिलाफ अमानत में ख्यानत का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

शहर थाना के जांच अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि सुपरवाइजर ने उत्तर पुस्तिका लेकर फरार होने की शिकायत दी थी। जिसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Tags

Next Story