सीआरएसयू ने दाखिले के लिए पोर्टल को किया ओपन, दस अक्टूबर को होगी फिजिकल काउंसलिंग

सीआरएसयू ने दाखिले के लिए पोर्टल को किया ओपन, दस अक्टूबर को होगी फिजिकल काउंसलिंग
X
विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज यूटीडी यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट की बची हुई व बढ़ाई हुई सीटों पर 6 से 9 अक्टूबर तक पोर्टल ओपन रखा जाएगा।

जींद। चौधरी रणवीर सिंह विश्वविद्यालय जींद (Chaudhary Ranbir Singh University) ने बची हुई सीटों के लिए 6 अक्टूबर से लेकर 9 अक्टूबर तक पोर्टल ओपन किया है। विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सेज यूटीडी यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट की बची हुई व बढ़ाई हुई सीटों पर 6 से 9 अक्टूबर तक पोर्टल ओपन रखा जाएगा। वही विश्वविद्यालय से एफिलेटेड डिग्री कॉलेज की बची हुई सीटों पर पोर्टल ओपन किया जाएगा।

जिन विद्यार्थियों ने अपना रजिस्ट्रेशन पहले करवा रखा है उनको दोबारा रजिस्ट्रेशन करवाने की आवश्यकता नहीं है। बची हुई सीटों पर 10 अक्टूबर को फिजिकल काउंसलिंग की जाएगी जिसमें विद्यार्थी संबंधित विभाग में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवा सकते हैं।

इन विभागों में सीटें बची हुई है

काउंसलिंग के दौरान कुछ विभागों में सीटें खाली रह गई थी। जिन विभागों में सीट खाली रही है उनको भरने के लिए दोबारा से पोर्टल ओपन किया गया है। जिनकी सीटें खाली रही उनमें बीकॉम, बीबीए, एमए, म्यूजिक, एमए योग साइंस, पीजी डिप्लोमा, एमए एजुकेशन, पीजी डिप्लोमा इन गाइडेंस काउंसलिंग शामिल हैं।

इन विभागों में बढाई गई 10 सीटें, मिले थे ज्यादा आवेदन

सीआरएसयू द्वारा दाखिले के दौरान कुछ ऐसे विभाग रहे है जिसमे काफी आवेदन विश्वविद्यालय को मिले थे। छात्रों के रूझान को देखते हुए विश्वविद्यालय ने कुछ विभागों में सीटे बढाने का निर्णय लिया है जिसके चलते एमए पॉलिटिकल साइंस की 20 सीट, एलएलएम एमएससी ज्योग्राफी की दस सीट, एमए साइकोलॉजी की दस सीट, एमएससी फिजिक्स की दस और एमएससी केमिस्ट्री की दस सीटे शामिल हैं। विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जाकर अपना ऑनलाइन एडमिशन फार्म भर सकते हैं। एडमिशन से संबंधित हर प्रकार की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय ने प्रोस्पेक्टस भी वेबसाइट पर रिलीज कर रखा है जिसमें हर कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी उपलब्ध करवाई गई है।

विश्वविद्यालय कुलपति डा. रणपाल सिंह ने बताया कि कुछ विभागों में सीटे पूरी ना होने की वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन ने विद्यार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बची हुई सीटों पर पोर्टल ओपन करने का फैसला लिया है जिससे बची हुई सीटें भर सकें और विद्यार्थी ज्यादा से ज्यादा बची हुई सीटों का लाभ ले सकें।

Tags

Next Story