Chaudhary Ranbir Singh University : सीआरएसयू ने बीएड की परीक्षाओं का का शेडयूल जारी किया

हरिभूमि न्यूज. जींद
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय (Chaudhary Ranbir Singh University) ने बीएड की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। परीक्षाएं 16 अगस्त से एक सितंबर तक ली जाएंगी। केवल ऑफलाइन मोड में ही परीक्षाएं होंगी।
सीआरएसयू के अधीन सात जिलों जींद, हिसार, पानीपत, सोनीपत, पलवल, फरीदाबाद व महेंद्रगढ़ के कुल 139 बीएड कालेज अधीन आते हैं। जिनके करीब 40 हजार विद्यार्थी प्रथम व द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं में बैठेंगे। इनमें नियमित, री-अपीयर के साथ मर्सी चांस वाले विद्यार्थियों की भी परीक्षा हैं। परीक्षा का शेड्यूल विश्वविद्यालय की साइट पर डाल दिया गया है। विद्यार्थी के एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का भी नाम लिखा हुआ है। परीक्षाओं से संबंधित किसी भी तरह की जानकारी के लिए विद्यार्थी विश्वविद्यालय की साइट पर देख सकते हैं। अगर किसी विषय की परीक्षा के शेड्यूल में कोई बदलाव होता है तो उसके बारे में विद्यार्थियों को वेबसाइट और विश्वविद्यालय की मेल के माध्यम से अवगत कराया जाएगा।
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय के उप परीक्षा नियंत्रक डा. अनुपम भाटिया ने बताया कि बीएड की परीक्षा 16 अगस्त से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर शेड्यूल जारी कर दिया गया है। परीक्षार्थी कोई भी इलेक्ट्रोनिक्स यंत्र, मोबाइल, कैलकुलेटर, स्मार्ट वाच सहित कोई भी प्रतिबंधित चीज परीक्षा केंद्र में नहीं ले जा सकता है। परीक्षा से संबंधित पूरी गाइडलाइन भी वेबसाइट पर उपलब्ध है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS