CRSU यूनिवर्सिटी ने साइट पर डाला लिंक, इस डेट तक परीक्षाओं का विकल्प चुनें छात्र

हरिभूमि न्यूज. जींद
चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा ऑनलाइन परीक्षाओं का विकल्प चुनने लिए साइट पर लिंक डाल दिया है। अब जो भी छात्र अंडर ग्रेजुएट ( यूजी ) और पोस्ट ग्रेजुएट ( पीजी ) के जो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा देना चाहते हैं वे 20 फरवरी तक लिंक खोल कर ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प चुन सकते हैं। यूजी और पीजी कोर्स की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू हो रही हैं। ऑफलाइन परीक्षाओं के लिए जिले में 18 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
परीक्षा नियंत्रक डा. राजेश बंसल के अनुसार यूजी कोर्स में 41 हजार से जयादा विद्यार्थी हैं। वहीं पीजी कोर्स में लगभग 8500 विद्यार्थी हैं। विश्वविद्यालय ने एक फरवरी से ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होने के चलते परीक्षाएं आनलाइन देने का विकल्प नहीं दिया था। जिसका छात्र संगठनों ने विरोध किया। जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रबंधन ने आनलाइन परीक्षा का भी विकल्प दिया लेकिन ऑनलाइन परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए नई शतेंर् लगा दी। जो विद्यार्थी ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अगर चीटिंग करते हुए या किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि करते हुए पाया जाता है तो अनफेयर मीन्स केस बनने पर उसे सुनवाई का मौका नहीं मिलेगा। ऑनलाइन परीक्षा के दौरान अगर विद्यार्थी की तरफ से नेटवकिंर्ग या किसी तरह की हार्डवेयर से संबंधित दिक्कत के कारण परीक्षा बाधित होती हैए तो उस परीक्षा को दोबारा देने का मौका नहीं दिया जाएगा।
सीआरएसयु रजिस्ट्रार लवलीन मोहन ने बताया कि विश्वविद्यालय पारदर्शी तरीके से नकल रहित परीक्षाएं कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इसलिए आनलाइन परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन कर दी गई हैं। जिनका विद्यार्थियों को पालन करना होगा। एमएड और एमएड स्पेशल की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू हो रही हैं। इसमें करीब 700 विद्यार्थी हैं। जो विद्यार्थी एमएड और एमएड स्पेशल की परीक्षा आनलाइन देना चाहते हैंए वे मंगलवार तक लिंक पर जाकर आनलाइन का विकल्प भर सकते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS