पशुओं के साथ क्रूरता : ठूंस-ठूंस कर गाड़ी में भरे 21 पशु, 2 युवकों को किया काबू

Fatehabad : नेशनल हाइवे 9 पर गांव बड़ोपल के पास पुलिस ने नाकाबंदी कर एक गाड़ी में ठूंस-ठूंस भरे 21 पशुओं को मुक्त करवाया। मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
भारतीय पशु कल्याण बोर्ड के प्रतिनिधि कृष्ण कुमार लम्बोरिया निवासी ढाणी सांचला ने बताया कि रविवार रात को जब वे गांव धांगड़ पहुंचे तो उन्हें सूचना मिली कि यूपी नंबर की एक गाड़ी में पशुओं को क्रूरतापूर्वक भरकर लाया जा रहा है। उन्होंने इस बारे में पुलिस को सूचना दी कि फतेहाबाद की ओर से यह गाड़ी बड़ोपल गांव की ओर जा रही है। इसके बाद पुलिस ने बड़ोपल फ्लाईओवर के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक गाड़ी को रोका और उसकी जांच की तो पाया कि गाड़ी में 14 भैंसे व 4 छोटे कटड़े सहित 21 पशु क्रूरतापूर्वक भरे हुए थे। पुलिस ने गाड़ी में सवार दो युवकों को काबू किया, जिन्होंने अपना नाम अली अहमद निवासी जिला मुजफ्फरनगर तथा मीर हसन निवासी जिला शामली उत्तरप्रदेश बताया। पुलिस ने इस पर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS