सोनीपत शुगर मिल का पेराई सत्र 10 नवम्बर से शुरू होगा, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल होंगे मुख्यअतिथि

सोनीपत शुगर मिल का पेराई सत्र 10 नवम्बर से शुरू होगा, सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल होंगे मुख्यअतिथि
X
कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाले किसान को सम्मानित भी किया जाएगा। सोनीपत शुगर मिल प्रशासन ने गन्ने की पर्ची जारी करते हुए किसानों का आह्वान किया है कि वे 10 नवम्बर को समय पर गन्ना लेकर मिल में पहुंचे। पेराई सत्र की शुरूआत से पहले सोनीपत शूगर मिल में मौजूदा समय में मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है।

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत

शहर के कामी सड़क मार्ग स्थित सहकारिता शुगर मिल में वर्ष 2021-22 का पेराई सत्र शुरू होने को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया हैं। दस नवम्बर को मिल में पेराई सत्र का शुभारम्भ होगा। जिसकी तैयारियों को मिल प्रशासन द्वारा अंतिम रूप दिया जा रहा है। 10 नवम्बर के लिए सोनीपत शुगर मिल द्वारा किसानों को गन्ने की पर्ची भी जारी कर दी गई है। पहले दिन के लिए शुगर मिल प्रशासन ने 15 हजार क्विंटल गन्ने की पर्ची किसानों को जारी की है।

बता दें कि नवम्बर माह में शुगर मिल में पेराई सत्र की शुरूआत होती है। पिछले वर्ष सोनीपत शुगर मिल में पेराई सत्र की शुरुआत 16 नवम्बर को हुई थी। इस बार सोनीपत शुगर मिल के क्षेत्र के अंतर्गत अधिक गन्ने की बिजाई किसानों द्वारा की गई है। ऐसे में समय पर गन्ने की पेराई पूरी करने के लिए सोनीपत शुगर मिल प्रशासन ने इस बार 10 नवम्बर से ही गन्ने की पेराई प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है। इसी के चलते किसानों को गन्ने की पर्ची जारी कर दी गई है, ताकि किसान समय पर गन्ना लेकर मिल में पहुंच सके।

सोनीपत शुगर मिल में पेराई सत्र के शुभारम्भ को लेकर कार्यक्रम भी आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ॰ बनवारी लाल शामिल होंगे। कार्यक्रम में सबसे पहले आने वाले किसान को सम्मानित भी किया जाएगा। सोनीपत शुगर मिल प्रशासन ने गन्ने की पर्ची जारी करते हुए किसानों का आह्वान किया है कि वे 10 नवम्बर को समय पर गन्ना लेकर मिल में पहुंचे। पेराई सत्र की शुरूआत से पहले सोनीपत शूगर मिल में मौजूदा समय में मशीनों का ट्रायल किया जा रहा है।

36 लाख क्विंटल गन्ने की किसानों के साथ की गई है बॉडिंग

सोनीपत शुगर मिल प्रशासन ने पेराई सत्र को लेकर इस बार किसानों के साथ 36 लाख क्विंटल गन्ने की बॉडिंग की है। जबकि पिछले साल यह आंकड़ा करीब 35 लाख क्विंटल था। जिसमें से सोनीपत शुगर मिल ने करीब 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई करने में कामयाबी प्राप्त की थी। इस बार सोनीपत शुगर मिल क्षेत्र में पिछले साल की अपेक्षा अधिक किसानों ने गन्ना उगाया है। ऐसे में मिल प्रशासन पिराई सत्र को जल्द शुरू करके जल्द से जल्द गन्ने की पेराई के लक्ष्य को पूरा करने की रुपरेखा तैयार कर रहे हैं। सोनीपत शुगर मिल की पेराई क्षमता 22 हजार क्विंटल गन्ना प्रतिदिन है। हालांकि पिछले सत्र में कई बार मिल में पेराई का आंकड़ा 25 हजार क्विंटल प्रतिदिन तक पहुंच गया था।

सोनीपत शुगर मिल ने 10 नवम्बर से पेराई सत्र की शुरूआत करने का फैसला किया है। शुभारम्भ कार्यक्रम में सहकारिता मंत्री शामिल होंगे। किसानों को पेराई सत्र के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए कारगर कदम उठाए गए है। किसानों को गन्ने की पर्ची जारी कर दी गई है। किसानों का आह्वान किया गया है कि साफ गन्ना लेकर पहुंचे।- जितेन्द्र जोशी, एमडी, सोनीपत शुगर मिल।


Tags

Next Story