एक जून को खुलेगी सीएसडी कैंटीन, 31 मई को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, इन लोगों की नो एंट्री

एक जून को खुलेगी सीएसडी कैंटीन, 31 मई को करवाना होगा रजिस्ट्रेशन, इन लोगों की नो एंट्री
X
कैंटीन में जो भी सामान लेने आएगा उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी सूरत में कैंटीन के अंदर नगद भुगतान नहीं किया जाएगा तथा जो भी बुजुर्ग या बीमार है वो अपने आश्रितों को सामान लेने के लिए भेजे।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा सरकार (Haryana Government) द्वारा लॉकडाउन बढ़ाए जाने के साथ ही सीएसडी कैंटीन भी अब 31 मई तक बंद रहेगी। एक जून को कैंटीन (Canteen) खोली जाएगी। इसके लिए 31 मई को रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रहेगा। बगैर रजिस्ट्रेशन किसी को भी कैंटीन प्रवेश नहीं दिया जाएगा। सीएसडी कैंटीन भिवानी के प्रबंधक कर्नल (सेवानिवृत) सूरजभान ने बताया कि लॉकडाउन बढ़ने के साथ ही 31 मई तक कैंटीन भी बंद रखने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि कैंटीन में जो भी सामान लेने आएगा उसे इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी सूरत में कैंटीन के अंदर नगद भुगतान नहीं किया जाएगा तथा जो भी बुजुर्ग या बीमार है वो अपने आश्रितों को सामान लेने के लिए भेजे।

100 लोगों को होगी अनुमति

उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है इसलिए अभी भी सोशल डिस्टेंस और भीड़ पर नियंत्रण रखना जरूरी है। कैंटीन के अंदर तथा बाहर ज्यादा भीड़ न हो इसके लिए एक जून को जब कैंटीन खुलेगी तो शराब के लिए 150 व ग्रोसरी के लिए 100 लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। उन्होंने बताया कि इसके लिए 31 मई को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे व बाद दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक कैंटीन के लैंड लाईन नंबर 01664-297295 व मोबाईल नं. 9588799840 पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना रजिस्ट्रेशन करवाए कैंटीन में सामान लेने आता है तो उसे सामान नहीं दिया जाएगा।

बीमार व बुजुर्ग न आएं

उन्होंने कहा कि कोविड-19 के प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए 65 वर्ष की आयु से अधिक किसी भी महिला व पुरूष व किसी भी बीमारी से पीड़ित व्यक्ति को कैंटीन में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। ऐसे लोगों से आग्रह है कि वे अपने आश्रितों को पहचान पत्र या अथॉरिटी लैटर देकर कैंटीन भेजें। इसके अलावा दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि कैंटीन में केवल कार्ड से ही भुगतान स्वीकार किया जाएगा। किसी भी सूरत में नगद भुगतान स्वीकार नहीं होगा। उन्होंने कार्ड धारकों से अनुरोध किया है कि वे कैंटीन प्रबंधन को अपना पूरा सहयोग दें ताकि कैंटीन प्रबंधन ग्राहकों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं प्रदान कर सके। उन्होंने कहा कि ग्राहक की संतुष्टि ही उनका मुख्य ध्येय है। कर्नल सूरजभान ने पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों से अनुरोध किया है कि सरकार व स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की पालना व सजगता से ही हम कोविड को हरा सकते हैं।

Tags

Next Story