हरियाणा में करें इस फ्रूट की खेती, खट‍्टर सरकार दे रही प्रति एकड़ 1.20 लाख का अनुदान

हरियाणा में करें इस फ्रूट की खेती, खट‍्टर सरकार दे रही प्रति एकड़ 1.20 लाख का अनुदान
X
इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकता है। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान का 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है।

चंडीगढ़। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा ने बताया कि सरकार द्वारा ड्रैगन फ्रूट ( Dragon Fruit ) की खेती को बढ़ाने के लिए विशेष अनुदान योजना लागू की गई है। ड्रैगन फ्रूट की बाजार में काफी मांग है। जिससे किसान इस फल की खेती करके अच्छा मुनाफा ले सकते हैं। डा सुमिता मिश्रा ने बताया कि ड्रैगन फ्रूट के बाग के लिए 1 लाख 20 हजार रुपये प्रति एकड़ के अनुदान का प्रावधान है। जिसमें पौधारोपण के लिए 50 हजार रुपये एवं ट्रैलिसिंग सिस्टम ( जाल प्रणाली ) के लिए 70 हजार रुपये प्रति एकड़ है।

पौधारोपण के लिए 50 हजार रुपये का अनुदान तीन किस्तों में प्रथम वर्ष 30 हजार रुपये, दूसरे वर्ष 10 हजार रुपये व तीसरे वर्ष भी 10 हजार रूपए दिये जाएंगे। उन्होंने बताया कि किसान अधिक से अधिक विभिन्न फलों के बाग लगाकर अच्छा मुनाफा ले सकते है। बागों की स्थापना से जहां पानी की बचत है, वहीं फलों के बाग किसानों की आय में इजाफा करने में सहायक है।

अधिकतम 10 एकड़ तक मिलेगी अनुदान सुविधा

उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत एक किसान अधिकतम 10 एकड़ तक अनुदान की सुविधा का लाभ ले सकता है। अनुदान प्राप्त करने के लिए किसान का 'मेरी फसल-मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अनुदान 'पहले आओ-पहले पाओ' के आधार पर दिया जाएगा। किसान बागवानी विभाग की वेबसाइट http://hortnet.gov.in पर जाकर आवदेन कर योजना का लाभ ले सकते हैं।

Tags

Next Story