टोल प्लाजा पर केबिन में आया करंट, चपेट में आने से महिला टीसी की हालत गंभीर

टोल प्लाजा पर केबिन में आया करंट, चपेट में आने से महिला टीसी की हालत गंभीर
X
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामायण टोल प्लाजा पर बने केबिन में रविवार दोपहर बाद आई तेज आंधी के दौरान आए करंट से केबिन में बैठी एक टीसी करंट लगने से घायल हो गई।

हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित रामायण टोल प्लाजा पर बने केबिन में रविवार दोपहर बाद आई तेज आंधी के दौरान आए करंट से केबिन में बैठी एक टीसी करंट लगने से घायल हो गई। घायल टीसी को उपचार हेतु टोल पर कार्य कर रहे कर्मियों ने तुरंत नागरिक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर को हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हिसार रेफर कर दिया।

नागरिक अस्पताल में उपचार के दौरान हांसी रेलवे कालोनी निवासी गुंजन ने बताया कि कि वह रामायण टोल प्लाजा पर टैक्स क्लैक्टर के पद कार्यरत है। वह रविवार को टोल प्लाजा पर बने केबिन में बैठी टोल टैक्स कलैक्शन का कार्य कर रही थी कि इसी दौरान आई तेज आंधी के दौरान उसके केबिन में करंट आया गया। गुंजन ने बताया कि टोल से गुजर रही एक गाड़ी चालक से रुपए लेने के लिए जैसे ही उसने खिड़की की तरफ हाथ बढ़ाया तो उसका हाथ लोहे के सरिये को छू गया और उसे जबरदस्त करंट लगा। वह अपनी कुर्सी से नीचे जा गिरी। गुंजन ने बताया कि उसको करंट लगते ही केबिन में साथ बैठे सहकर्मी ने फोन कर टोल केबिनों की बिजली सप्लाई बंद करवाई और एंबुलेंस की सहायता से उसे उपचार हेतु नागरिक अस्पताल पहुंचाया।

Tags

Next Story