cyber crime : ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

cyber crime : ऑनलाइन ठगी से रहे सावधान, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
X
ओलेक्स के माध्यम से आम जनता को ऑनलाइन ठगी का बनाया जा रहा शिकार। पुलिस ने ऑनलाइन ठगों से सावधान रहने का किया आह्वान

रोहतक । ओलेक्स (OLX) विज्ञापन साईट के माध्यम से कुछ असामाजिक तत्वों व ठगों द्वारा महंगे मोबाइल फोन अथवा दो पहिया या चार पहिया वाहनों के फर्जी लुभावने विज्ञापन देकर लोगों के साथ ठगी को अंजाम दिया जा रहा है। ऐसे लोग आम जनता को विश्वास में लेने के लिए भारतीय सैनिक या अर्धसैनिक बलों के सुरक्षाकर्मियों के पहचान से संबंधित दस्तावेजों तथा पहचान पत्रों का दुरुपयोग करते है। ऐसे विज्ञापनों व ऑनलाइन ठगी से लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांपला मेधा भूषण ने एडवाइजरी जारी करते हुए बताया कि ऐसे जालसाजों से बचने के लिए ऑनलाइन भुगतान के हर विवरण पर पूरा ध्यान देना चाहिए। ओलेक्स या अन्य ऑनलाईन शॉपिंग ऐप पर सामान खरीदते व बेचते समय Request Money Link का इस्तेमाल न करे। फोन कॉल, एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से OTP, UPI MPIN, ATM PIN & CVV किसी के साथ शेयर न करे। अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड की स्कैनिंग से बचना चाहिए और संदिग्ध पतों से आई ई-मेल, व्हाट्सएप व टेक्स्ट संदेशों का जवाब नहीं देना चाहिए। सतर्कता के साथ हर व्यक्ति साइबर अपराध को रोककर निर्दोष लोगों को इसका शिकार बनने से रोकने में मदद कर सकता है। जालसाज द्वारा आमजन को पैसे ट्रांसफर करने के नाम से झांसे में लेकर क्यूआर कोड स्कैन करवाकर या ओटीपी हासिल कर ठगी करते है। जालसाजो से बचने के लिए हमें हमेशा ध्यान रखना चहिए कि हमारे खाते से पैसे दुसरे के खाते में भेजने के लिए हमें क्यूआर कोड स्कैन व ओटीपी की आवश्यकता होती है, खुद के खाते में किसी और से अपने खाते में पैसे प्राप्त करने के लिए हमें क्यूआर कोड स्कैन करने की व आटोपी की आवश्यकता नहीं होती। उन्होंने यूपीआई या अन्य वॉलेट्स द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने के लिए सावधानी बरतने का आह्वान किया।

Tags

Next Story