Cyber Crime : साइबर ठगों ने छह लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों से लाखों रुपये किए गायब

Cyber Crime : साइबर ठगों ने छह लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों से लाखों रुपये किए गायब
X
किसी को मकान मालिक बनकर कॉल की तो किसी से एलआईसी एजेंट बनकर ठगी की गई। सीआरपीएफ जवान का दोस्त बनकर हजारों रुपये खाते में डलवा लिए गए।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत/राई/खरखौदा

साइबर ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। साइबर ठगों ने अलग-अलग स्थानों पर छह लोगों को झांसे में लेकर उनके खातों से 2.97 लाख रुपये की ठगी कर डाली। किसी को मकान मालिक बनकर कॉल की तो किसी से एलआईसी एजेंट बनकर ठगी की गई। सीआरपीएफ जवान का दोस्त बनकर हजारों रुपये खाते में डलवा लिए गए। कुंडली, सेक्टर-27, सिटी सोनीपत, मोहाना व खरखौदा पुलिस ने मुकदमे दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मकान मालिक का परिचित बनकर लिंक भेज खाते से 40 हजार रुपये निकाले

कुंडली में निफ्टम चौक के पास रहने वाले युवक को मकान मालिक का परिचित बनकर कॉल करने के बाद 40 हजार रुपये की ठगी कर ली। गगनदीप ने पुलिस को बताया कि उनके एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले उसे मकान मालिक का परिचित बताया। साथ ही कहा कि उन्हें कुछ रुपये भेजने है। जिस पर उसने दो रुपये भेजे। इसके बाद लिंक भेजकर खोलने को कहा। जब उन्होंने लिंक खोला तो उनके खाते से 20 हजार रुपये निकल गए। जब उन्होंने कहा कि आरोपी बोला कि कुछ देर में पैसे आ जाएंगे। इसके बाद फिर से लिंक भेज दिया। जिसे क्लिक करने पर फिर से 20 हजार रुपये निकल गए। तब उन्हें ठगी का पता लगा। जिस पर पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

किसान के खाते से निकाल लिए गए 40 हजार रुपये

लक्ष्मी नगर निवासी राजपाल ने सिटी थाना पुलिस को बताया कि वह पेशे से किसान है। उनका बैंक खाता छोटूराम चौक पर स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में है। वहीं एक खाता हसनगढ़ स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में है। आरोप है कि मिलीभगत से उनके दोनों खातों से एईपीएस सर्विस से 20-20 हजार रुपये निकाल लिए गए। राजपाल का कहना है कि उसने न तो किसी को कोई ओटीपी बताया और न ही कोई लिंक आया। उसके बावजूद खाते से रुपये निकाले गए। उसने मामजे में बैंक कर्मचारियों की भूमिका की जांच की मांग की है।

अमेजन का कूपन देने के नाम पर 60 हजार की ठगी

सेक्टर-12 के रहने वाले युवक को अमेजन का कूपन देने के नाम पर 60 हजार रुपये ऐंठ लिए गए। हिमांशु ने सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया कि उनके पास अमेजन कंपनी के नाम से मैसेज आया था। जिसमें कूपन देने के बदले यूपीआई की तरफ से रुपये ट्रांसफर करने को कहा गया। जिसके बाद उन्होंने करीब 60 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। रुपये बंगलूरु के हेयर सैलून के नाम से खोले गए खाते में गए। जब कोई प्रक्रिया नहीं हुई तो बैंक में संपर्क किया। वहां से कोई जवाब नहीं मिला तो ठगी का पता लगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एलआईसी एजेंट बनकर की कॉल, महिला के खाते से 40 हजार रुपये निकाले

गांव पिनाना की महिला के खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए गए। महिला सोनम ने मोहाना थाना पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले उनके पास एक कॉल आई थी। कॉल करने वाले कहा था कि वह एलआईसी से बोल रहा है। उसने कहा था कि आपके पिता खांडा निवासी जयप्रकाश ने आपके खाते में रुपये भेजने को कहा है। जिस पर सोनम के पास आरोपी ने लिंक भेज दिया। महिला ने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से 20 हजार रुपये निकल गए। जिस पर ठग ने कहा कि उनके पास लिंक सही नहीं आया। फिर से लिंक भेजने पर 20 हजार रुपये कट गए। शक पर महिला ने पिता से बातचीत की तो पता लगा कि उन्होंने किसी को नंबर नहीं दिया है। जिस पर ठगी का पता लगा। मोहाना थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीआरपीएफ कर्मी का दोस्त बनकर रुपये भेजने के नाम पर खाते से 99 हजार रुपये निकाले

गांव फरमाणा निवासी अनिल ने खरखौदा पुलिस को बताया कि वह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में सेवारत है। उनके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने दोस्त बनकर बातचीत की और उनके पास कुछ रुपये भेजने को कहा। उसने पहले 20 रुपये भेजकर पूछा कि रुपये आ गए या नहीं। उनके रुपये मिलेन की बात कहने पर वह बोला कि 20 हजार रुपये भेज रहा है। इसके बाद उनके खाते से रुपये निकलने शुरू हो गए। उनके खाते से 99 हजार रुपये निकल गए। जिसमें चार बार 20-20 हजार और एक बार में 19 हजार रुपये निकाले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

युवक को झांसे में लेकर खाते से निकाले 18 हजार रुपये

सिसाना निवासी नवीन ने पुलिस को बताया कि उनके पास एक नंबर से कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कहा कि उसे कुछ रुपये भेजने है। वह उन्हें उसके भाई के पास भेज देना। जब उन्होंने व्हाट्सएप पर चेक किया तो वहां पर आए हुए क्यूआर कोड को खोलने पर उसके पेटीएम से पहले पांच हजार, फिर दस हजार और उसके बाद तीन हजार रुपये निकल गए। पीडि़त ने मामले की शिकायत पुलिस को देकर मुकदमा दर्ज कराया।

Tags

Next Story