Cyber Crime : व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर शातिर बदमाश ले रहे पुलिस मूवमेंट की सूचना, DP पर वर्दी पहने SP की फोटो

Cyber Crime : व्हाट्सएप पर मैसेज भेजकर शातिर बदमाश ले रहे पुलिस मूवमेंट की सूचना, DP पर वर्दी पहने SP की फोटो
X
इसके अलावा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों काे एक निर्धारित खाता नंबर में रुपये भेजने का मैसेज भी किया गया था।

हरिभूमि न्यूज : झज्जर

व्हाट्सएप पर एसपी की फोटो लगाकर पुलिसकर्मियों व अधिकारियों से उनकी लोकेशन व मूवमेंट की जानकारी लेने वाले शातिर साइबर अपराधी के खिलाफ साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा पिछले कुछ दिनों से जिले के थाना प्रभारियों व चौकी इंचार्ज से एक अंजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप मैसेज भेजकर उनसे गश्त व मूवमेंट की जानकारी ली जा रही थी। इसके अलावा पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों काे एक निर्धारित खाता नंबर में रुपये भेजने का मैसेज भी किया गया था। व्हाट्सएप की डीपी पर स्थानीय एसपी वसीम अकरम की वर्दी पहने हुए फोटो लगी थी और उनका नाम भी अंकित किया गया था।

इसी प्रकार एक अन्य नंबर पर भी इसी प्रकार भीम सिंह कमिश्नर, आईएएस लिखा हुआ था और फोटो लगाई गई थी। इस प्रकार बार-बार एसपी के मैसेज आने से पुलिस अधिकारियों को आशंका हुई और उन्हाेंने इस संबंध में साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज देवेंद्र से बात की। जब साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज द्वारा अपने स्तर पर पता लगाया गया तो उन्हें मालूम हुआ कि इन दिनों एसपी साहब किसी भी नए नंबर का उपयोग नहीं कर रहे। पूरी जानकारी जुटाने के बाद उक्त दोनों नंबरों के खिलाफ साइबर थाना झज्जर में शिकायत दर्ज की गई। पुलिस ने साइबर सिक्योरिटी इंचार्ज देवेन्द्र की शिकायत पर अज्ञात शातिर बदमाश के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए छानबीर शुरू कर दी है।

इस प्रकार के स्कैम का शीघ्र होगा पर्दाफाश

साइबर फ्राड का स्कैम पिछले काफी दिनों से चल रहा है। लोग किसी दूसरे का फोटो लगाकर उसके संबंधित रिश्तेदारों को परेशानी का हवाला देते हुए पैसे की सहायता मांगते है जिसके चलते कई लोग उनके द्वारा दिए गए खाता नंबर में पैसे भेज कर ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसमें पुलिसकर्मी व अधिकारी भी इस प्रकार की ठगी का शिकार हो चुके हैं। इसी प्रकार मेरी फोटो लगाकर मेरे कांटेक्ट लिस्ट के पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को परेशानी में होने का हवाला देते हुए रुपये भेजने की बात कही गई है। इस स्कैम के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही इस मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। इसके अलावा टावर लगवाने के विज्ञापन में उनके सहित एसपी रेवाड़ी, एसपी कुरुक्षेत्र व एसपी महेंद्रगढ़ के मोबाइल नंबर दिए गए। इस संबंध में उनके पास भी काफी फोन आए थे। जिसके चलते इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। और इसके हम काफी नजदीक पहुंच गए हैं। शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश किया जाएगा। - वसीम अकरम, एसपी, झज्जर

Tags

Next Story