साइबर क्राइम : महम विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल कर महिला ने किया ब्लैकमेल

साइबर क्राइम : महम विधायक बलराज कुंडू को वीडियो कॉल कर महिला ने किया ब्लैकमेल
X
महम विधायक बलराज कुंडू को एक महिला द्वारा वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया है। विधायक बलराज कुंडू ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रोहतक । महम विधायक बलराज कुंडू को एक महिला द्वारा वीडियो कॉल कर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया है। विधायक बलराज कुंडू ने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके आधार पर साइबर पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक उदय सिंह मीना ने बताया कि महम के विधयाक बलराज कुंडू ने शिकायत दर्ज कराई कि अज्ञात मोबाइल नंबर से उसके पास वीडियो काॅल आई है। वीडियो काॅल करने वाली एक अज्ञात महिला है जिसने उनको ब्लैकमेल किया है। शिकायत मिलते ही पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत साइबर थाना रोहतक में मामला दर्ज किया है। मामले को हल करने के लिए साइबर एक्सपर्ट लगाए गए है। अज्ञात मोबाइल नंबर से जुड़ी सभी जानकारी हासिल की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।

Tags

Next Story