साइबर ठगी का आरोपी नोएडा से काबू, रिमांड पर लेकर शुरू की पूछताछ

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने एक पंचायत ऑफिसर के साथ जीवन बीमा पॉलिसी के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी करने के आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट से तीन दिन के रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान उससे साइबर ठगी की अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की उम्मीद है।
बीडीपीओ खोल कार्यालय में कार्यरत पंचायत ऑफिसर कुंड मंडी निवासी कैलाश चंद ने एसपी को दर्ज शिकायत में बताया था कि उसने वर्ष 2018 में एक बीमा कंपनी एजेंट से बीमा कराया था। उसके पास 30 मार्च को एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने अपना नाम सुरभी शर्मा बताते हुए कहा कि एजेंट ने उसकी पॉलिसी से 30 फीसदी कमीशन व बोनस दिए जाने के लिए आवेदन किया है। इसकी शिकायत करनी होगी। बाद में खुद को जीवन बीमा लोकपाल बताने वाले आदित्य अग्रवाल के नाम से उसके पास फोन आया। उसने आधार कार्ड, पैनकार्ड, कैंसिल चेक व फोटो के साथ ई-मेल आईडी उसके व्हाट्स एप नंबर भेजने को कहा। साथ उसने एक खाता नंबर दिया, जिस पर 60 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा। वह उसकी बातों में आ गया। उसने यह राशि आरटीजीएस से उसके बताए गए खाता नंबर पर ट्रांसफर करा दी। बाद में उसे पता चला कि उसे साइबर ठगों ने शिकार बनाकर चूना लगाया है। एसपी ने शिकायत को कार्रवाई के लिए साइबर पुलिस स्टेशन भेज दिया। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू की थी।
खाते से लिंक नंबरों से चढ़ा हत्थे
साइबर थाना पुलिस ने जिस खाते में कैलाश की रकम ट्रांसफर की गई थी, उस खाते का नंबर पता करने के बाद खाते से लिंक मोबाइल नंबर का पता लगाया। मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस ने मूल रूप से वेस्ट बंगाल के सागर पारा निवासी सुजान हैलदर को नोएडा के फौजी सौरखा गांव निवासी नरेश यादव के मकान से गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश करने के बाद 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आरोपी के दूसरे साथियों व अन्य वारदातों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है।
ये भी पढ़ें- MDU Rohtak : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय की शैक्षणिक परिषद बैठक में कई प्रस्ताव मंजूर
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS