नारनौल : Whatsapp पर एसपी विक्रांत भूषण की प्रोफाइल फोटो लगाकर पैसों की डिमांड कर रहा साइबर ठग

नारनौल  : Whatsapp पर एसपी विक्रांत भूषण की प्रोफाइल फोटो लगाकर पैसों की डिमांड कर रहा साइबर ठग
X
साइबर सेल इंचार्ज की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना ने नामजद व्हाट्सएप के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की धारा 66सी, आईपीसी की धारा 170,186,419 के तहत केस दर्ज किया है।

नारनौल। अपराधी अब इतने शातिर हो गए है कि एसपी की वर्दी दिखाकर पैसों की डिमांड तक करने लगे है। यह हकीकत में नारनौल में एसपी विक्रांत भूषण के नाम से हो रहा है। साइबर अपराधी इतने बेखौफ है कि उन्होंने एसपी विक्रांत भूषण की वर्दी सहित व्हाट्सएप पर फोटो लगाई और लोगों से पैसों की डिमांड की। यहीं नहीं, जिला के पुलिस अधिकारियों के पास जब लगातार इस तरह की बातें सामने आई तो उन्होंने भी साइबर सेल से संपर्क साधा और सच्चाई जाननी चाही। जांच पड़ताल के बाद मामला पूरी तरह फर्जीवाड़े से जुड़ा मिला है। कोई शातिर एसपी विक्रांत भूषण की वर्दी वाली फोटो व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर पैसों की डिमांड कर रहा है। फिलहाल साइबर सेल इंचार्ज की शिकायत पर साइबर क्राइम पुलिस थाना ने नामजद व्हाट्सएप के अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी एक्ट की धारा 66सी, आईपीसी की धारा 170,186,419 के तहत केस दर्ज किया है।

साइबर सेल इंचार्ज एचसी घनश्याम ने साइबर पुलिस क्राइम थाना में शिकायत दी है। इंचार्ज ने बताया है कि बुधवार वह अपने कार्यालय में सरकारी कार्य में व्यस्त था। इस दौरान महेंद्रगढ़ जिला के कई पुलिस अधिकारियों का उसके पास मोबाइल कॉल आई और उन्होंने पुलिस अधीक्षक के मोबाइल नंबर बदलने बारे पूछा। कारण, जिला के सभी सरकारी नंबरों की देखरेख उसी के द्वारा की जाती है। एक नामजद नंबर जिसके व्हाट्सएप प्रोफाइल पर पुलिस अधीक्षक नारनौल व वर्दी वाली फोटो लगा हुआ है। उसके नीचे नाम विक्रांत भूषण लिखा हुआ है। इसी नामजद नंबर की व्हाट्सएप पर पुलिस अधीक्षक नारनौल का वर्दी सहित फोटो लगा हुआ है तथा व्हाट्सएप के माध्यम से पैसे की डिमांड कर रहा है। इसके बाद एसपी के प्रवाचक व निजी स्टाफ से इन मोबाइल नंबरों के बारे में पूछताछ की तो यह नामजद नंबर उसपी द्वारा प्रयोग में नहीं लाना पाया गया।

इंचार्ज ने शिकायत में बताया है कि उक्त मोबाइल धारक द्वारा अपने व्हाट्सएप पर धोखा देने की नीयत से पुलिस अधीक्षक नारनौल के वर्दी सहित फोटो की डीपी लगाकर अन्य लोगों के साथ पैसे का फ्राड करने की कोशिश कर रहा है। यह नामजद मोबाइल नंबर का नामालूम व्यक्ति पुलिस अधीक्षक का व्हाट्सएप पर डीपी लगाकर प्रतिरूपण करने का अपराध किया है तथा साथ ही व्हाट्सएप के जरिये अन्य लोगों के साथ फ्राड करने की कोशिश करने का भी अपराध किया है। सरकारी कार्य में बाधा डाली है। जिस संबंध में तुरंत अफसरों को सूचित किया गया।

Tags

Next Story