Cyber Crime : साइबर ठगों ने सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मी की अश्लील वीडियो बना कर हड़पे साढ़े 12 लाख रुपये

हरिभूमि न्यूज, हांसी। साइबर ठगों ने सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारी की अश्लील वीडियो बना कर उससे 12 लाख 47 हजार 500 रुपए हड़प लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। ठगों ने उससे सीबीआई का अधिकारी बन कर बात की और बताया की आपकी एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने वाली है। उसे रोक लें। साइबर थाना पुलिस ने पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
साइबर थाना में दी शिकायत में सिंचाई विभाग के पूर्व कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि उसके मोबाइल नंबर पर 4 नवंबर को अज्ञात मोबाइल नंबर से वॉट्सऐप काल आई। जिस पर दूसरी तरफ से उसकी वीडियो रिकॉर्ड की गई। फिर 9 नवंबर उसके पास फिर से कॉल आयी और काॅल करने वाले ने बताया गया कि सीबीआई शाहदरा दिल्ली से बोल रहा हूं। आपकी विडियो बनी थी और लड़की को हम पकड़ लेंगे, लेकिन उसने आपकी वीडियो यू-ट्यूब पर वायरल कर दी है।
पूर्व कर्मचारी ने पूछा कि इसका समाधान क्या है, तो दूसरी तरफ से बताया गया कि आपको यू-ट्यूब के हैड का नंबर देता हूं। फिर उन्होंने मुझे एक मोबाइल नंबर भेजा। उसने बताए गए नंबर से बात की तो वहां से बताया गया कि आपको जुर्माना देना होगा। उसने व्यक्ति के झांसे में आकर एचडीएफसी बैंक के एक खाते में 2 लाख 49 हजार 500 रुपए भेज दिए।
पीड़ित ने बताया कि फिर दोबारा से उसे कॉल कर बताया गया कि आपका वीडियो तो दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी है। आपको इनको हटवाने के लिए 4 गुणा ज्यादा जुर्माना देना होगा। इसके बाद उन्होंने केनरा बैंक बेंगलौर में 4 लाख 98 हजार रुपए, तथा 5 लाख रुपए एचडीएफसी बैंक के गुरुग्राम में रुपए डालने के लिए कहा। पूर्व कर्मचारी ने बताया कि उसने हांंसी एसबीआई बैंक में जाकर उनके द्वारा बताए गए दोनों खाता नंबरों में आरटीजीएस के माध्यम से रुपए डलवा दिए। पीड़ित पूर्व सिंचाई कर्मचारी विनोद कुमार ने बताया कि इस प्रकार साइबर ठगों ने उससे कुल 12 लाख 47 हजार 500 रुपए हड़प लिए गए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS