साइबर ठगों की गुंडागर्दी : मोबाइल हैक कर नंबर चुराए, फोटो एडिट की धमकी देकर कर रहे ब्लैकमेल

साइबर ठगों की गुंडागर्दी :  मोबाइल हैक कर नंबर चुराए, फोटो एडिट की धमकी देकर कर रहे ब्लैकमेल
X
ताजा मामला रोहतक शहर के बाबरा मोहल्ला निवासी दंपत्ति का है। ठगों ने दंपत्ति को एक माह से लगातार कॉल कर जीना दुभर किया हुआ है। कभी मोबाइल पर कॉल किए जाते हैं तो कभी व्हाटसएप पर कॉल किए जाते हैं।

हरिभूमि न्यूज : रोहतक

साइबर ठगों का मायाजाल चारों तरफ अपने पैर पसार चुका है। फेसबुक, इंस्टाग्राम या फिर व्हाटसएप, कोई इनसे नहीं बचा है। गूगल पर भी ठग शिकार के लिए 24 घंटे तैयार बैठे हैं। ठग हर तरीके से लोगों को जाल में फंसाने का प्रयास कर रहे हैं। अब तो ठग गुंडागर्दी पर भी उतर आए हैं। ताजा मामला बाबरा मोहल्ला निवासी दंपत्ति का है। ठगों ने दंपत्ति को एक माह से लगातार कॉल कर जीना दुभर किया हुआ है। कभी मोबाइल पर कॉल किए जाते हैं तो कभी व्हाटसएप पर कॉल किए जाते हैं।

ठग दंपत्ति के फोटो एडिट कर बदनाम करने की धमकी दे रहे हैं। इसके अलावा मोबाइल हैक कर कांटेक्ट लिस्ट में से रिश्तेदारों और जानकारों के मोबाइल नंबर भी हथिया लिए गए हैं। अब धमकी दी जा रही है कि रुपये नहीं दिए तो वह फोटो एडिट कर रिश्तेदारों को भेजेंगे। इसके अलावा रिश्तेदारों को फोन कर परेशान करेंगे। हर बार अलग-अलग व्यक्ति कॉल कर रहा है। थक हार कर पीड़ित दंपत्ति ने साइबर सैल की हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई है। ऐसा ही न जाने और कितने लोगों के साथ हो रहा है। हर दसवें व्यक्ति के पास ऐसी कॉल आ रही हैं। मोबाइल पर इनके नंबर फ्रॉड के नाम से शो हो रहे हैं।

रिश्तेदारों को भी किए फोन

ठगों ने पीड़ित दंपत्ति को परेशान करने के रिश्तेदारों को भी फोन करने शुरू कर दिए हैं। ठगों ने पहले ही धमकी दी थी कि उनके पास मोबाइल नंबर है, जिन पर वह कॉल करेंगे। शिकायतकर्ता ने रिश्तेदारों को भी घटना से अवगत करवाया है।

यू किया ब्लैकमेल का प्रयास

ठग ने महिला के पास 7 सितंबर को पहला फोन किया। फोन करने वाले ने महिला से नाम लेकर पूछा कि क्या आपका यह नाम है। आरोपित ने कहा कि आपने आठ हजार रुपये का लोन लिया था। अब 14 हजार का भुगतान करो। महिला ने मना किया कि उन्होंने कोई लोन नहीं लिया। इसके बाद ठग ने कहा कि हमने आपके मोबाइल के फोन नंबर उठा लिए हैं। इसके साथ ही आपकी फेसबुक से आपके सभी फोटो ले लिए हैं। अब हम आपके रिश्तेदारों और दोस्तों के फोन करेंगे। उसके बाद आपके फोटो एडिट करके सभी रिश्तेदारों को भेजेंंगे। अगर रुपये नहीं दिए तो वह कुछ भी कर सकते हैं। दस सितंबर तक ठगों ने करीब दस बार फोन कर धमकाया। इसके बाद 13 सितम्बर को फोन कर इन्हीं बातों को दोहराया। 13 सितंबर को ठग ने महिला के पति के मोबाइल के सभी मोबाइल नंबर उठा लिए। इसके बाद व्हाटसएप पर नंबर भेजकर ब्लैकमेल करने लगा। व्हाट्सएप पर फेसबुक से उठाए गए फोटो भेजकर एडिट करने की धमकी दी। इसके बाद लगातार फोन कर रहे हैं।

मेरे ही फोन के नंबर भेजे

मैं उस वक्त हैरान रह गया जब कोई व्यक्ति मेेरे ही मोबाइल पर मेरे ही मोबाइल में सेव किए गए फोन नम्बर भेजने लगा। कुछ ही देर में उसने धमकी दी कि वह इन सभी नम्बरों पर फोन करेगा। उसका मोबाइल हैक किया गया है। - शिकायतकर्ता, बाबरा मोहल्ला

अब ढाई हजार में केस क्लोज की बोल रहे

कॉल करने व्यक्ति हर बार अलग-अलग होते हैं लेकिन इसी अंदाज में धमकाया जा रहा है। कभी 14 हजार तो कभी 19 हजार रुपये मांगे गए। अब भी लगातार फोन किए जा रहे हैं। दो अक्टूबर को ठग ने फोन कर कहा कि अब मात्र ढाई हजार रुपये देकर केस बंद करवा सकते हाे। हमने आपका लोन माफ कर दिया है। इसके बाद भी फोन करने का सिलसिला जारी है और घर पर रिक्वरी के नाम पर गुंडे भेजने की धमकी दी जा रही है।

इन नम्बरों से ठग कर रहे कॉल

पीड़िता को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर परेशान किया जा रहा है। ठगों की संख्या भी पांच से छह है। 62895325810614, 6281399508289, 6285771846204, 9779828949410, 6282122027479, 6289617509623, 50259671232, 2348038626723, 9779821486014, 62895406588628, 212689470860, 27739906877, 625777141653, 62821887169538, 6282113542503, 9779821485968, 6289665734343, 6289665738400 समेत अन्य नम्बर से व्हाटसऐप कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं। इसके अलावा 6485081719, 6485081750, 6485081735, 6485081706, 6485081771 के नंबरों से मोबाइल पर कॉल की जा रही है।


Tags

Next Story