Cyber Thug : 30 हजार के लोन के चक्कर में डाक्टर की पत्नी बनी घनचक्कर, साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर वूसले 10 लाख

Cyber Thug : 30 हजार के लोन के चक्कर में डाक्टर की पत्नी बनी घनचक्कर, साइबर ठगों ने ब्लैकमेल कर वूसले 10 लाख
X
साइबर ठगों ने आधार कार्ड से उसका फोटो लेकर इसे एडिट किया और फिर वाटसएप मैसेज का माध्यम बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। समाज में बदनामी के डर से महिला ब्लैकमेलरों की मांग पर 10 लाख रुपए लुटा बैठी।

रेवाड़ी

मोबाइल फोन पर आए लोन के मैसेज के जाल में फंसकर एक डाक्टर की पत्नी 30 हजार रुपए का लोन लेने में तो कामयाब हो गई, परंतु उसे इस बात का अंदाजा नहीं था कि यह लोन उसे इतना महंगा पड़ जाएगा। साइबर ठगों ने आधार कार्ड से उसका फोटो लेकर इसे एडिट किया और फिर वाटसएप मैसेज का माध्यम बनाकर महिला को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। समाज में बदनामी के डर से महिला ब्लैकमेलरों की मांग पर 10 लाख रुपए लुटा बैठी। जब पानी सिर के ऊपर से गुजरने लगा, तो उसने पुलिस का सहारा लिया। आरोपितों के साथ ही महिला ने व्हाट्सअप, ट्रयू कॉलर और गूगल इंडिया के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज करते हुए आरोपितों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मूल रूप से गंगानगर की रहने वाली एक महिला खिजूरी में किराए के मकान में बच्चों के साथ रह रही है। महिला ने पुलिस को दर्ज शिकायत में सनसनीखेज खुलासा किया है। उसने बताया कि उसके पास 10 दिसंबर 2021 को 3 लाख रुपए का लोन एप्रूव होने का मैसेज आया था। मैसेज भेजने वाले ने उसके पास डाउनलोड करने के लिए एक लिंक भेजा। लिंक पर क्लिक करने के बाद कैश पार्क, लोन होम और कैश एडवांस ऐप डाउलोड हो गए। इन ऐप पर उससे आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक डिटेल्स मांगी गई। उसने सभी उपलब्ध करा दी। महिला ने शिकायत में बताया कि इसके बाद उसके खाते में टुकड़ों में 30 हजार रुपए आ गए। उसने निर्धारित अवधि में इसका भुगतान भी कर दिया।

भुगतान के बाद शुरू हुआ असली असली खेल

महिला के अनुसार लोन की राशि चुकाने के बाद उसके पास कैस पार्क से मैसेज आया कि उसका 5 लाख रुपए का लोन स्वीकृत हुआ है। उसने लोन लेने से इंकार दिया। महिला ने आरोप लगाया कि इसी बीच उसके पास लोन की अदायगी करने के मैसेज और फोन आने लगे। एक दिन में उसके पास 20 बार से भी ज्यादा अलग नंबरों से फोन इंटरनेशनल नंबर से भी कॉल आई। उसका फोन हैक करने के बाद उसके कॉन्टेक्ट नंबर चोरी कर लिए। गत 1 फरवरी से उसके पास अनावश्यक फोन आने का सिलसिला शुरू हो गया। उसके पास उसकी एडिट की गई आपत्तिजनक फोटो भेजकर धमकी दी गई कि अगर रोज पेटीएम से उनके आईपी एड्रेस पर 50 हजार रुपए ट्रांसफर नहीं किए, तो उसके अश्लील फोटो को उसी के नंबरों पर सेंड कर दिया जाएगा।

मैसेज पर अश्लील भाषा का इस्तेमाल

महिला का आरोप है कि साइबर ठगों ने उसके मोबाइल से चोरी किए नंबरों पर भी आप्पतिजनक मैसेज भेजने शुरू कर दिए। उसने बदनामी के डर से 17 मार्च तक पेटीएम के जरिए कई आईपी एड्रेस पर 10 लाख रुपए ट्रासंफर कर दिए। इसके बाद भी जब ब्लैकमेलर अपनी हरकतों से बाज नहीं आए, तो उसे पुलिस का सहारा लेना पड़ा। महिला ने तीन प्रमुख कंपनियों के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज करने के बाद महिला से मिले फोन नंबरों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आईटी एक्ट सहित कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।

Tags

Next Story