Dadri के नप चेयरमैन संजय छपारिया भी कोरोना पॉजिटिव

चरखी दादरी।
दादरी नगर परिषद के चेयरमैन संजय छपारिया कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मिले हैं। संजय ने 18 अगस्त को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात थी। सोमवार को मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद चेयरमैन ने कोरोना सैंपल दिया था। संजय ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
ज्ञात रहे कि नगर परिषद चेयरमैन ने 18 अगस्त को दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) से मिले थे। सोमवार को मुख्यमंत्री कोरोना संक्रमित मिले थे। सीएम ने टिवट्र पर संपर्क में आने वाले लोगों को कोरोना जांच करवाने का आग्रह किया था।
संजय ने कोरोना सैंपल दिया था आज उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली। स्वास्थ्य विभाग ने नप कर्मचारियों व अधिकारियों का भी कोरोना सैंपल लिया है। अब चेयरमैन के संपर्क में आने वाले लोगों की पहचान की जा रही है, जिनकी कोरोना जांच की जाएगी। संक्रमण की पुष्टि होने के बाद चेयरमैन ने खुद को होम क्वारंटाइन कर लिया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS