Dadri : पीटीआई को खदेड़ने के लिए फेंके एक्सपायरी डेट के आंसू गैस के गोले, आंखों में जलन शुरू

दादरी में बर्खास्त पीटीआई को खदेड़ने के लिए प्रशासन ने हदों के साथ अब नियमों (rules) को भी लांघना शुरू कर दिया है। पहले तो सरकार ने 1983 पीटीआई को बर्खास्त कर बाहर का रास्ता दिखाया और अब उनके स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने में भी कोई परहेज नहीं कर रहा है।
शुक्रवार दोपहर को दादरी में जब बहाली की मांग को लेकर पीटीआई व पुलिस आमने-सामने हुई तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई। स्थिति संभलते न देख पुलिस ने स्वास्थ्य की परवाह किए बिना ही प्रदर्शन कर रहे पीटीआई पर एक्सपायरी (Expiry) डेट के आंसू गैस के गोले फेंकने शुरू कर दिए। यह सच तब सामने आया जब थोड़ी देर बाद पीटीआई की आंखों में जलन होनी शुरू हो गई, जिस कारण कई पीटीआई की हालत भी बिगड़ते देर न लगी।
मामला समझते देख कुछ बर्खास्त पीटीआई घटनास्थल पर पहुंचे और फेंक गए आंसू गैस के गोले के कवर उठाए तो सच्चाई समझते देर न लगी। असलियत यह थी कि फेंक गए आंसू गैस के गोले एक्सपायरी डेट के निकले, जिससे अब पीटीआई में आक्रोश और भी बढ़ चुका है, जिसके बाद अब बर्खास्त पीटीआई बहाली की मांग के साथ अब उनके साथ स्वास्थ्य खिलवाड़ का आरोप लगाकर आंदोलन को और भी तेज करने के लिए कहा है।
इसके अलावा अब प्रदर्शनरत बर्खास्त पीटीआई ने सरकार की आर्थिक हालत पर भी निशाना साधा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS