Mission Admission 2023 : पोर्टल पर डैफर का नया ऑप्शन, मनपसंद कॉलेज नहीं मिला तो दूसरी मेरिट में मौका

Mission Admission 2023 : पोर्टल पर डैफर का नया ऑप्शन, मनपसंद कॉलेज नहीं मिला तो दूसरी मेरिट में मौका
X
जिन विद्यार्थियोंं का नाम इस लिस्ट में आया है और उन्होंने उस कॉलेज का नाम दूसरे, तीसरे, चौथे या फिर पांचवें नंबर पर भरा था उनके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग ने डैफर ऑप्शन जारी किया है।

Rohtak News : यूजी की पहली मेरिट लिस्ट(Merit List) जारी हो चुकी है और जिन विद्यार्थियों का नाम इसमें आया है वह अपनी फीस जमा करवाकर महाविद्यालय में जाकर दस्तावेजों की जांच करवा रहे हैं। ताकि उनका दाखिला सुनिश्चित हो सके। वहीं जिन विद्यार्थियोंं का नाम इस लिस्ट में आया है और उन्होंने उस कॉलेज का नाम दूसरे, तीसरे, चौथे या फिर पांचवें नंबर पर भरा था उनके लिए उच्चतर शिक्षा विभाग (Department of Higher Education) ने डैफर ऑप्शन जारी किया है। अगर छात्र उस महाविद्यालय में दाखिला नहीं लेना चाहता तो डैफर ऑप्शन पर जाकर विद्यार्थी अपनी सीट स्थगित कर देता है तो वह दूसरी मेरिट सूची में भाग ले सकता है। अगर पहली नंबर पर भरे गए कॉलेज में विद्यार्थी का दाखिला पहली मेरिट के आधार पर होता है तो उसके लिए डैफर ऑप्शन नहीं है।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने एक बार फिर से दाखिलों के लिए जारी शैड्यूल में बदलवा किया है। इस बार पहली मेरिट लिस्ट में फीस भरने की तिथि को दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। यानी अब 16 जुलाई की जगह 18 जुलाई तक विद्यार्थी फीस जमा करवा सकेंगे।

यहां ये भी बता दें कि दूसरी मेरिट लिस्ट अब 20 जुलाई को जारी की जाएगी। पहले यह लिस्ट 18 जुलाई को जारी की जानी थी। जिसे दो दिन आगे बढ़ा दिया गया है। दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन विद्यार्थियों का नाम आएगा वह अपनी फीस 23 जुलाई शाम पांच बजे तक जमा करवाकर अपना दाखिला सुनिश्चित करेंगे।

अब ओपन काउंसलिंग 25 जुलाई को होगी। जिन विद्यार्थियों का दाखिला पहली व दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नहीं होगा वह इसमें भाग लेकर दाखिला ले सकते हैं। यहां भी मेरिट के आधार पर ही दाखिला दिया जाएगा। वहीं महाविद्यालयों में शेष सीटों पर दाखिले होंगे। 24 जुलाई से यूजी प्रथम वर्ष की कक्षाएं लगनी शुरु हो जाएंगी।

ये भी पढ़ें- Flood News : सोशल मीडिया पर बाढ़ के भ्रमित मैसेज डाल दहशत फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस करेगी कार्रवाई

Tags

Next Story