अंबाला व श्रीगंगानगर के बीच चलेगी दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी

यात्रियों के सुविधा के लिए रेलवे ने 16 मार्च से अंबाला से श्रीगंगानगर के बीच दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार 04525 अम्बाला कैंट जं-श्री गंगानगर दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 16 मार्च मंगलवार को अम्बाला कैंट जं. से सुबह 05.05 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन दोपहर 12.15 बजे श्रीगंगानगर पहुँचेगी।
वापसी दिशा में 04526 श्रीगंगानगर-अम्बाला कैंट दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी 16 मार्च को ही श्रीगंगानगर से दोपहर 02.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09.10 बजे अम्बाला कैंट पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी दोनो दिशाओं में अम्बाला सिटी, राजपुरा जं., पटियाला, नाभा, धुरी जं., बरनाला, तापा, समपुर फूल, बठिंडा कैंट, बठिंडा जं., गिदड बाहा, मलौट एवं अबोहर स्टेशन पर ठहरेगी ।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS