Dal Price Hike : टमाटर के बाद अब दालें भी होने लगी ‘लाल’, कीमतों में हुई बीस से तीस प्रतिशत की वृद्धि

Haryana : सब्जियों व मसालों के बाद अब अरहर की दाल की बढ़ी हुई कीमतें (Dal Price Hike) जेब पर भारी पड़ रही है। बीते तीन-चार माह में अरहर की दाल के दाम में बीस से तीस प्रतिशत की वृद्धि हुई है। जिसके चलते आमजन का रसोई का बजट बिगड़ने लगा है। थोक विक्रेताओं का कहना है कि पैदावार कम होने के कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है। सितंबर माह के अंत तक दामों में कमी होने का अनुमान लगाया जा रहा है। इसके अलावा उड़द, मूंग, चना, मूंग धुली, छिलका, राजमा, मसूर आदि दालों के दामों में प्रतिदिन थोड़ा बहुत उतार चढ़ाव आ रहा है।
थोक विक्रेता अमित गुप्ता ने बताया कि पिछले एक दो माह में दालों के दामों में खासकर अरहर की दाल के दामों में वृद्धि हुई है। उन्होंने बताया कि अरहर की दाल पहले थोक में 120 रुपये प्रति किलोग्राम बेची जा रही थी, जबकि अब 155 रुपये थोक में और 165 रुपये प्रति किलोग्राम रिटेल में बिक रही है। मूंग की दाल 110 रुपये प्रति किलोग्राम थोक में जबकि 120 रुपये प्रति किलोग्राम रिटेल में, मसूर की दाल 90 रुपये प्रति किलोग्राम थोक में जबकि 100 रुपये प्रतिकिलोग्राम रिटेल में, उड़द की दाल 120 रुपये प्रति किलोग्राम थोक में जबकि 130 रुपये प्रति किलोग्राम रिटेल में बिक रही है। इसके अलावा सफेद चना 160 रुपये प्रति किलोग्राम थोक में जबकि 170 रुपये प्रति किलोग्राम रिटेल में, राजमा 115 रुपये प्रति किलोग्राम थोक में जबकि 170 रुपये प्रति किलोग्राम रिटेल में, मूंग छिलका 110 रुपये थोक में जबकि 120 रुपये प्रति किलोग्राम रिटेल में बेचा जा रहा है।
जीरे की कीमतों में आया भारी उछाल
थोक विक्रेता अमित गुप्ता ने बताया कि गुजरात और राजस्थान में हुई बारिश के कारण जीरे की कीमतों में उछाल आया है। उन्होंने बताया कि दो सौ से तीन सौ रुपये प्रति किलोग्राम तक बिकने वाला जीरा अब थोक में 750 रुपये प्रति किलोग्राम बेचा रहा है, वहीं रिटेल में इसकी कीमत 800 से 850 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रहा है। इसके अलावा हल्दी के दामों में तेजी आई है। हल्दी के दामों में 70 से 80 रुपये प्रति किलोग्राम वृद्धि हुई है। हल्दी अब 280 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। वहीं मोटी ईलायची के दामों में भारी भरकम वृद्धि हुई है। सात सौ रुपये प्रति किलोग्राम बिकने वाली मोटी ईलायची अब 11 सौ रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है।
सब्जियों के दाम आसमान पर
टमाटर के दामों में अभी भी तेजी बनी हुई है। जिसके चलते अधिकांश मध्यम वर्गीय परिवारों के घरों से टमाटर रसोई से बाहर है। करीब तीन चार दिन पहले जहां टमाटर 280 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा था। वहीं अब इसके दामों में अभी थोड़ी गिरावट आई है। टमाटर सब्जी मंडी में दो सौ से 240 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है। वहीं शिमला मिर्च 120 रुपये प्रति किलोग्राम, फूल गोभी 120 रुपये प्रति किलोग्राम, तोरी तीस रुपये, अरबी 50 रुपये, घीया तीस रुपये, भिंडी 40 रुपये, धनिया 100 रुपये, लहसुन 200 रुपये, अदरक 300 रुपये तथा टिंडा 40 से 60 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रहा है।
ये भी पढ़ें- Murder in Rohtak : रोहतक में छुट्टी पर आए फौजी की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS