यमुनानगर : वन्य जीवों के संरक्षण के लिए इस गांव में डैम का निर्माण किया जाएगा

यमुनानगर : वन्य जीवों के संरक्षण के लिए इस गांव में डैम का निर्माण किया जाएगा
X
शिक्षा मंत्री कंवरपाल नेशनल पार्क में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए पीने के पानी की व्यवस्था समेत अन्य इंतजामों की जांच की। इसके बाद उन्होंने फैजपुर डैम व वन विभाग के कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे सरकारी आवास का निरीक्षण किया।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्राकृति का संतुलन बनाए रखने के लिए वन्य जीवों का संरक्षण करना बेहद जरूरी है। उन्होंने मंगलवार को कलेसर नेशनल पार्क का दौरा कर वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए इंतजामों की जांच की। मौके पर उन्होंने वन अधिकारियों को वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने वन्य प्राणियों के लिए गांव खिजरी में डैम का निर्माण किए जाने का आश्वासन दिया।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल मंगलवार सुबह जिले की सीमा स्थित नेशनल पार्क में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए पीने के पानी की व्यवस्था समेत अन्य इंतजामों की जांच की। इसके बाद उन्होंने फैजपुर डैम व वन विभाग के कर्मचारियों के लिए बनाए जा रहे सरकारी आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ज्यादा से ज्यादा वन्य जीवों का संरक्षण करें। क्योंकि वन्य जीवों के संरक्षण से ही प्राकृति का संतुलन बना रह सकता है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि वन्य प्राणियों के पीने के पानी के लिए ज्यादा से ज्यादा स्टोरेज टैंकव डैम बनाए जाएंगे। जिससे ग्राउंड लेवल बढ़ने के साथ-साथ सभी वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए उपयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में सरकार द्वारा गांव खिजरी में वन्य प्राणियों के लिए डैम का निर्माण किया जाएगा। जिस पर करीब 90 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करने के लिए भी आहवान किया।

उन्होंने दावा जताया कि पौधारोपण करने से ऑक्सीजन की कमी को दूर किया जा सकता है। क्योंकि पौधे जहां हमें फल, औषधियां व लकड़ी देेते हैं, वहीं वह ऑक्सनीजन गैस भी छोड़ते हैं। इसलिए हमें अब मानसून के सीजन में अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। इसके अलावा उन्होंने लोगों से कोविड महामारी से बचाव के लिए नियमों की पालना करने की अपील की। इस अवसर पर डीएफओ सूरज भान, डीडब्ल्यू एलओ श्याम सुंदर व वाइल्ड लाइफ इंस्पेक्टर सुनील तंवर आदि मौजूद थे।

Tags

Next Story