आंधी से भड़की आग : बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से फतेहाबाद के कई गांवों में नुकसान, दो भैंस जिंदा जली

फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में देर शाम को आई तेज आंधी के चलते खेतों में से गुजर रही बिजली की तारों में स्पार्किंग होने से क्षेत्र में अनेक गांव में आग लग गई। जहां रतिया शहर के जाखन दादी, बबनपुर, लालवास, रत्ता खेड़ा और बिलासपुर ढाणी के खेतों में लगी। लेकिन आग से सबसे ज्यादा नुकसान बिलासपुर ढाणी में हुआ जहां और पहले खेतों में पड़े भूसे में लगी उसके बाद और खेतों के पास तूड़ी के कूप में जा लगी।
जिसके बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया और बिलासपुर ढाणी के रिहायशी क्षेत्र पहुंच गई आग जैसे ही रिहायशी क्षेत्र के मकानों के पास तो ढाणी में भगदड़ मच गई। आग ने जहां दो तीन मकानों को प्रभावित किया। वहीं आग की चपेट में चार भैंस भी आ गई इसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई और दो बुरी तरह जल गई। बिलासपुर ढाणी में आग लगने की सूचना मिलने पर रतिया कुला और आसपास के क्षेत्रों से दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाया गया। समाचार लिखे जाने तक आग लगी हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि आग में लेखराज की दो भैसों की जलकर मौत हो गई और बग्गा सिंह पुत्र बाबूराम, जोगराज़, बीर सिंह, रोशन लाल, लेखराज, हंस राज, प्यारे लाल, किशन लाल, रोबन आदि की काफी मात्रा में तुड़ी जलकर राख हो गई।
तेज आंधी तूफान से बिजली व्यवस्था भी प्रभावित
तेज आंधी के चलते लाइनों में बहुत ज्यादा फाल्ट आ गया है। कहीं बिजली की तारों पर वृक्ष गिरे हुए हैं। बाजार में फ्लेक्स बोर्ड गिरे हुए हैं और कई जगह पर बिजली लाइन के खंबे गिर जाने के कारण बिजली की लाइनों में फाल्ट आ गया है। जिसके चलते रतिया क्षेत्र में देर रात तक भी बिजली व्यवस्था सुचारू होने की संभावना ना के बराबर थी। बिजली विभाग के उप मंडल अधिकारी आनंद प्रकाश ने भी माना कि सभी लाइनों की प्रॉपर पेट्रोलिंग करके और फाल्ट दूर होने के बाद लाइट चलने की संभावना है। बिजली सप्लाई सुचारु रूप से चलने में टाइम लग सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS