बरसात ने मचाई तबाही : फतेहाबाद में 51 हजार एकड़ नरमे की फसल में नुकसान

बरसात ने मचाई तबाही : फतेहाबाद में 51 हजार एकड़ नरमे की फसल में नुकसान
X
मानसून का मौसम शुरू होते ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया और जुलाई के अंत में लगातार 4 दिन हुई भारी बरसात से जिलेभर में खेत पानी से भर गए। जिन खेतों में नरमे की बिजाई हुई थी, वहां पानी का ठहराव होने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है।

सुरेन्द्र असीजा : फतेहाबाद

पिछले दिनों फतेहाबाद जिले में हुई भारी बरसात के कारण जिले में नरमा की 35 फीसदी फसल डूब गई है। जिला में इस बार 1 लाख 47 हजार 500 एकड़ भूमि में नरमा की बिजाई हुई थी, जिसमें से इस बारिश से 51632 एकड़ रकबा बरसाती पानी में डूब गया। यह आंकड़े कृषि विभाग द्वारा करवाए गए सर्वे में सामने आए हैं। सर्वे 29 जुलाई तक बरसात से हुई खराब हुई फसलों को लेकर किया गया है। 29 जुलाई के बाद कितनी फसल को नुकसान पहुंचा, विभाग अभी इसकी रिपोर्ट बनाने में जुटा है।

इस बार जिला में 1 लाख 47 हजार 500 एकड़ भूमि पर नरमे की बिजाई हुई। मानसून का मौसम शुरू होते ही बारिश ने अपना रौद्र रूप दिखाया और जुलाई के अंत में लगातार 4 दिन हुई भारी बरसात से जिलेभर में खेत पानी से भर गए। जिन खेतों में नरमे की बिजाई हुई थी, वहां पानी का ठहराव होने से फसल को काफी नुकसान पहुंचा है जबकि अनेक किसानों ने खराब हुई नरमे की फसल के स्थान पर धान की फसल की रोपाई कर दी है। किसानों द्वारा विशेष गिरदावरी की मांग करने पर हरियाणा के ज्वाइंट डायरेक्टर (कॉटन) ने सभी जिलों से नरमा खराबे की रिपोर्ट मांगी।

कृषि विभाग के एडीओ और बीओ ने नरमा की खराब हुई फसल की रिपोर्ट तैयार करके विभाग को सौंप दी है। इस रिपोर्ट के अनुसार भट्टूकलां में सबसे ज्यादा नुकसान नुकसान हुआ है। यहां करीब 85 प्रतिशत नरमे की फसल बरसात के कारण खराब हो गई। दूसरा नंबर टोहाना का है। जिले का रतिया एकमात्र ऐसा ब्लाक है जहां नरमे की फसल को कोई नुकसान नहीं हुआ जबकि भूना में नरमे को मामूली नुकसान की रिपोर्ट हैं। भट्टूकलां में 28 हजार एकड़ में नरमे की फसल को 25 प्रतिशत तक नुकसान पहंुचा है जबकि 11250 एकड़ में 50 फीसदी तक, 3750 एकड़ में 75 फीसदी व 750 एकड़ में नरमे की फसल को 100 फीसदी नुकसान हुआ है।

सर्वे के बाद खराबे की रिपोर्ट भेजी : कृषि उपनिदेशक

पिछले दिनों बरसात से जिला में नरमे की फसल डूब गई थी। इसके लिए ज्वाइंट डायरेक्टर (कॉटन) ने फसल खराबे बारे रिपोर्ट मांगी थी। सर्वे के बाद खराबे की रिपोर्ट भेज दी गई है। जिले में कुल 51632 एकड़ नरमे की फसल को नुकसान हुआ है। इसमें 31573 एकड़ में 25 फीसदी तक नुकसान है। रतिया ब्लाक में नरमे की फसल को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। - डॉ. राजेश सिहाग, कृषि उपनिदेशक, फतेहाबाद

Tags

Next Story