खतरनाक हादसा : आमने-सामने की भिड़त के बाद चार बार पलटी कार, फिर...

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
महेंद्रगढ़ मार्ग पर शनिवार सुबह करीब 8 बजे जाड़रा के निकट एक ईको और आल्टो कार में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। ईको कार दो बार पलटी, जबकि आल्टो चार बार पलटी खाते हुए लगभग 200 मीटर दूर जाकर गड्ढों में गिरी। आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे को देखकर सड़क पर लोगों की भीडं एकत्रित हो गई। लोग आल्टो में घायलों के फंसे होने की आशंका से अंदर झांककर देख रहे थे, परंतु राहत की बात यह रही कि इस भयंकर हादसे में दोनों कारों में सवार लोगों को खरोंच तक नहीं आई।
महेंद्रगढ़ निवासी विजय कुमार अपनी ईको गाड़ी में दोस्त और उसके बीवी-बच्चों को लेकर रेवाड़ी की ओर आ रहा था। गाड़ी में चालक समेत 5 लोग सवार थे। जब उनकी गाड़ी जाडरा के निकट पहुंची तो सामने से आ रही एक आल्टो कार ने सीधी टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ईको कार दो बार पलटने के बाद गड्ढों में जाकर सीधी खड़ी हो गई। उसमें सवार सभी लोग सुरक्षित थे।
आल्टो कार चार बार पलटने के बाद ईको से करीब 200 मीटर दूर चार बार पलटने के बाद गड्डों में दूर जाकर गिर गई। उसमें सवार चालक गाड़ी से निकलकर कहीं चला गया। हादसे को देखकर सड़क पर बड़ी संख्या में वाहन चालक रुक गए। सभी इसे बड़ा हादसा मान रहे थे, लेकिन ईको में सवार यात्री उन्हें बता रहे थे कि किसी को खरोंच तक नहीं आई है। इसके बावजूद लोगों को आल्टो कार की हालत देखते हुए यह विश्वास नहीं हो रहा था कि इसमें सवार कोई भी व्यक्ति सुरक्षित बचा होगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS