Fraud : दंपति ने बेटी के साथ मिलकर पैसा डबल करने का लालच देकर पांच सहेलियाें से हड़पे 30 लाख

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
जिले के बिलासपुर में दंपति ने अपनी बेटी के साथ मिलकर पैसे डबल करने का लालच देकर पांच सहेलियों से 30 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित दंपति व उनकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिलासपुर निवासी वीना रानी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पति पवन कुमार वर्ष 2013 में इराक में नौकरी के लिए गए हुए हैं। बीच में वह वापस भी आते रहते थे। विदेश से पति पवन कुमार उसके लिए नरवाल मनी ट्रांसफर के पास पैसे भेजता था। वहां से वीना पैसे लेकर अपने बैंक खाता में जमा कराती थी। उसने बताया कि वर्ष 2015 में उसने अपने बच्चों का दाखिल सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल बिलासपुर में कर दिया। उस समय बिलासपुर निवासी सविता गर्ग उसके बच्चों को स्कूल में पढ़ाती थी। इस दौरान ही उसकी जान पहचान सविता गर्ग से हो गई। इस बीच सविता ने उससे 20 हजार रुपये उधार लिए। कुछ समय बाद उसने यह पैसा वापस कर दिया। इसके बाद आरोपित सविता ने उसे विश्वास में ले लिया और कहा कि उसका पति प्रवेश गर्ग व बेटी आरजू गर्ग कमेटी डालने का कार्य करते हैं। बेटी शेयर मार्केट में भी पैसा लगाती है। आरोपित ने वीना को झांसे में लिया और कहा कि यदि वह भी पैसा लगाती हैए तो कुछ दिन में उसका पैसा दोगुना हो जाएगा। जिस पर वह तैयार हो गई।
वीना ने बताया कि उसने पैसा दोगुना होने की बात अपनी सहेलियों किरण, सरिता, उषा, सरोजबाला को बताई। जिसके बाद वह भी शेयर मार्केट में पैसा लगाने के लिए तैयार हो गई। इस दौरान 2015 से 2021 तक सविता गर्ग उसके पति प्रवेश गर्ग तथा बेटी आरजू ने किरण से अलग-अलग तारीखों में दस लाख रुपये, वीना से छह लाख रुपये, सरिता से छह लाख रुपये, उषा से पांच लाख रुपये व सरोजबाला ने पांच लाख रुपये ले लिए।
वीना ने बताया कि आरोपितों ने कुछ पैसा उन्हें दोगुना करके दिया। मगर बाद में यही पैसा फिर से आरोपितों ने कमेटी व शेयर मार्केट में लगाने के नाम पर ले लिया। इसके बाद आरोपितों ने उन्हें पैसा नहीं दिया। जब वह आरोपितों से पैसे की मांग करते तो आरोपित टालमटोल करने लगे। बाद में आरोपितों ने पैसा देने से साफ मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपित दंपति व उनकी बेटी के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS