डीएपी स्टाक व पराली जलाने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

हरिभूमि न्यूज : रेवाड़ी
उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने कहा कि जिले में डीएपी यूरिया के स्टाक पर नजर रखने के साथ किसानों को पराली जलाने से रोकने के लिए उचित प्रबंध किए जाए। मंगलवार को कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डा. सुमिता मिश्रा की वीसी के उपरांत अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए डीसी ने कहा कि जिले में फसल गिरदावरी के लिए मांगे गए डेटा 10 सितंबर तक मुख्यालय भिजवा दिए जाए।
उन्होंने कहा कि पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए आवश्यक इंतजाम किए जाने के साथ किसानों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि पराली के संबध में सरकार द्वारा किसानों के लिए अनुदान योजना शुरू की हुई है,जिसका किसानों को लाभ लेना चाहिए। इस मौके पर एसडीएम रविन्द्र यादव, एसडीएम कोसली होशियार सिंह, डीडीपीओ एचपी बंसल, एसडीओ कृषि दीपक कुमार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS