Cyber Crime : लोन ऐप डाउनलोड कराकर जुटाया डाटा, फिर न्यूड फोटो बनाकर युवती को करने लगा ब्लैकमेल, जानें फिर क्या हुआ

Cyber Crime : लोन ऐप डाउनलोड कराकर जुटाया डाटा, फिर न्यूड फोटो बनाकर युवती को करने लगा ब्लैकमेल, जानें फिर क्या हुआ
X
वती का आरोप है कि उससे पहले 1140 रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद बिना लोन दिए ही उससे लोन की रिकवरी करने के लिए दबाव बनाया गया। उसे धमकी दी गई कि अगर वह बताई गई राशि का भुगतान नहीं करेगी, तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

लोन के नाम पर एक युवती से साइबर ठग ने पहले लोन ऐप डाउनलोड कराई। इसके बाद मोबाइल फोन के डाटा चोरी करते हुए उसकी फोटो को न्यूड बनाकर उसके व उसके जानने वाले दूसरे लोगों के मोबाइल फोन पर भेज दिया। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस को दर्ज शिकायत में शहर की एक कॉलोनी में रहने वाली युवती ने बताया कि उसके पास व्हाट्सएप कॉल आई थी, जिस पर बात करने वाले व्यक्ति ने उसे सस्ता लोन देने की बात कही थी। जब वह लोन लेने के लिए तैयार हो गई, तो उससे लोन ऐप डाउनलोड करने को कहा गया। ऐप डाउनलोड करने के बाद उसके पास विभिन्न तरह के एक्सेस ओके करने को कहा गया। उसने लोन के लिए मांगे जाने वाले सभी दस्तावेज और अपनी फोटो ऐप के जरिए अपलोड कर दी। युवती का आरोप है कि उससे पहले 1140 रुपए ट्रांसफर करा लिए। इसके बाद बिना लोन दिए ही उससे लोन की रिकवरी करने के लिए दबाव बनाया गया। उसे धमकी दी गई कि अगर वह बताई गई राशि का भुगतान नहीं करेगी, तो उसे बदनाम कर दिया जाएगा।

एडिट करके भेज दिए न्यूड फोटो

युवती ने आरोप लगाया है कि मोबाइल फोन के डाटा चोरी करने के बाद उसके फोटो को एडिट करते हुए न्यूड फोटो बना दिए। इसके बाद इन फोटो को उसके और मोबाइल में सेव कांटेक्ट नंबर्स पर सेंड कर दिया। पुलिस ने युवती की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद मामले की जांज शुरू कर दी। पुलिस ने युवती को कॉल करने वाले नंबरों की पहचान करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। एसएचओ शाहिद अहमद ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आईपीसी व आईटी एक्ट की धारों के तहत केस दर्ज करते हुए जांच की जा रही है।

Tags

Next Story