हरियाणा के उद्यमियों का डेटाबेस होगा तैयार, ले सकेंगे सरकार की इन योजनाओं का लाभ

हरियाणा के उद्यमियों का डेटाबेस होगा तैयार, ले सकेंगे सरकार की इन योजनाओं का लाभ
X
सभी उद्यम स्तर के उपयोगकर्ता ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र भरकर और आधिकारिक वेबसाइट पर यूआईडी के लिए लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

हरिभूमि न्यूज : हिसार

हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूएम) वेब पोर्टल हरियाणा में पंजीकृत सभी उद्योगों यानी सूक्ष्म, लघु, मध्यम और बड़े उद्यमों को एक साथ लाने की अनूठी पहल है। इस पोर्टल में राज्य के सभी उद्यमों में लगे सभी कर्मचारियों का एक डेटाबेस तैयार हो सकेगा। सभी उद्यम स्तर के उपयोगकर्ता ऑनलाइन पंजीकरण/आवेदन पत्र भरकर और आधिकारिक वेबसाइट पर यूआईडी के लिए लॉगिन कर आवेदन कर सकते हैं।

सभी कर्मियों का डेटाबेस होगा तैयार

एचयूएम पोर्टल सभी उद्यमों को विशिष्ट पहचान (यूआईडी) प्रदान करता है, चाहे वह दुकानें, एमएसएमई और बड़े उद्योग हों, ताकि एकीकृत तरीके से अनुमति और सेवाएं प्रदान की जा सकें। इसके अलावा, हरियाणा उद्यम ज्ञापन (एचयूएम) पोर्टल उद्यमों (उद्यम) द्वारा लगे श्रमिकों के पंजीकरण को भी सक्षम करेगा। यह राज्य में औद्योगिक इकाइयों में लगे सभी कर्मचारियों का डेटाबेस तैयार करेगा। कोविड-19 महामारी के दौरान हुए अनुभव वाले प्रवासी श्रमिकों का विवरण भी तैयार किया जा सकेगा।

पहले से पंजीकृत होने के बाद भी करवाएं पंजीकृत

सभी प्रकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम, दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान व सेवा तथा विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े हुए औद्योगिक प्रतिष्ठान एवं इकाइयां चाहे वह पहले से ही किसी भी राज्य सरकार अथवा केंद्र सरकार के अधिनियम के तहत पंजीकृत हैं वह शीघ्र अतिशीघ्र हरियाणा उद्यम मेमोरेंडम (एचयूए) पोर्टल पर पंजीकृत करवाना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार को कल्याणकारी योजनाओं के सूत्रीकरण एवं क्रियान्वयन हेतू प्रमाणीकृत डेटा प्राप्त हो सके तथा पंजीकृत उद्यमी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी तरह की सुविधाओं के लिए पात्र बन सकें। पंजीकरण के समय किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आवेदनकर्ता 1800-200-0023 अथवा मोबाइल नंबर 79882-85395 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण कदम

एचयूएम यूनिक आईडी हरियाणा के संबंध में सेवाओं और डेटा को एकीकृत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो कि भविष्य में बेहतर योजना बनाने में सहायक सिद्ध होगी। एचयूएम पोर्टल पर दर्ज उद्यमी सरकार की योजनाओं का लाभ ले सकेंगे। गुरप्रताप सिंह, उपनिदेशक, जिला एमएसएमई केंद्र।

Tags

Next Story