जवाहर नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 17 अगस्त तक बढ़ाई गई तिथि

कैथल। तितरम स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय (Jawahar Navodaya Vidyalaya) में सत्र 2024-25 के लिए कक्षा छठी में प्रवेश हेतू ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 17 अगस्त तक बढ़ाई गई है। बता दें कि इससे पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 10 अगस्त थी।
प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि विद्यालय की कक्षा छठी में प्रवेश के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा का आयोजन आगामी 20 जनवरी 2024 को किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विद्यार्थी जिस जिले के मूल निवासी हैं और शैक्षणिक सत्र 2023-24 में उसी जिले में स्थित सरकारी, सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूल से पांचवी कक्षा का अध्ययन किया होना चाहिए, जहां जनवि संचालित हैं, वहां प्रवेश लेना चाहते हैं। प्रत्येक कक्षा में पूर्ण शैक्षणिक सत्र का अध्ययन किया हो और सरकारी /सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 3 और 4 उत्तीर्ण की हो और जन्म तिथि 1 मई 2012 से 31 जुलाई 2014 के बीच होनी चाहिए। नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाइट www.navodaya.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
विद्यालय की प्राचार्या सुचिता गुप्ता ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 से 12वीं तक सह-शैक्षिक तथा पूर्णत: आवासीय, मुख्य रूप से ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को गुणवत्ता युक्त आधुनिक शिक्षा, सीबीएसई से सम्बद्ध, बोर्ड परीक्षाओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग आवास की सुविधा, भोजन, आवास, गणवेश, पाठय पुस्तकें, स्टेशनरी आदि के साथ नि:शुल्क शिक्षा, सर्वांगीण व्यक्तित्व विकास हेतू पाठय सहगामी गतिविधियां, खेलकूद, एनसीसी, एनएसएस, योग आदि गतिविधियां करवाई जाती हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS