पिता पर छेड़खानी का आरोप : कई बार कर चुका ऐसी हरकत, बदनामी के डर से चुप रही बेटी, अब डायल-112 पर कॉल कर बुलाई पुलिस

हरिभूमि न्यूज : नारनौल
मामला नारनौल सदर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। शहर के नजदीक इस गांव में रहने वाली एक बेटी ने अपने पिता पर छेड़खानी का गंभीर आरोप लगाया है। आरोपों में यह भी बताया है कि इस तरह की हरकतें पहले भी कई बार की गई। थाना में भी मामला पहुंचा लेकिन पिता ने दोबारा इस तरह की हरकतें नहीं करने का झूठा वायदा किया। बेटी व मां दोनों के साथ मारपिटाई भी करने का आरोप है। हद पार होने व संयम टूटने पर पीडि़ता लड़की ने डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया और मामले से अवगत करवाया। इस मामले में पुलिस ने आरोपित नामजद पिता पर आईपीसी की धारा 323,354,506 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पीड़िता का कहना है कि डायल 112 पर अपने पिता के खिलाफ शिकायत दी थी। मामला यह है कि सोमवार को पिता ने उसके साथ छेड़खानी की। केवल जांधिया पहने हुए आए और पीछे से पकड़ लिया। अंगों को छुने की कोशिश की। विरोध किया तो धक्का दिया, जिससे हाथ में चोट आ गई। ऐसी हरकत ये पहले भी काफी बार कर चुका है। कुछ दिन पहले 21 जुलाई को सुबह आठ बजे पिता ने लोहे की हथोड़ी से सिर पर वार किया था। जिसकी शिकायत भी डायल-112 पर की थी। जिसका फैसला यहीं जाने में हुआ था और पापा ने कहा था कि वह आज के बाद पत्नी व बेटी को परेशान नहीं करेगा। लेकिन घर जाते ही इस फैसले से मुकर गए और बोले वह किसी थाने के फैसले को नहीं मानता। पापा मम्मी के साथ मारपीट करता रहता है। जुलाई-2022 में पापा ने उस पर चाकू से वार किया था। जिसका निशान अभी भी हाथ पर है। पापा से उसे व मम्मी को जान का पूरा खतरा है। पापा हमें मारते है और घर से बाहर जाकर चिल्लाकर कहते है कि बेटी व पत्नी मार रही है। हमें झूठा बदनाम करते है। वह मारपिटाई व छेड़खानी की हरकत पहले भी कई बार कर चुके है। जब हमें शिकायत करने की कोशिश करते है तो माफी मांग लेते है और कहते है कि आज के बाद ऐसा नहीं करूंगा। इस बार माफ कर दो। हम इज्जत के बारे में डर कर रह गए लेकिन अब पापा की ओर से मानसिक व शारीरिक टार्चर बर्दाश्त नहीं कर सकते। हर बार हमें मारकर बाहर भाग जाते है लेकिन आज हमने घर में बंद कर दिया और बाहर भागने नहीं दिया। पुलिस जब आई तो इसने केवल एक तौलिया लपेटा हुआ था और कुछ नहीं पहना हुआ था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS