बेटी का बनवारा निकाला : घोड़ी पर बिठाकर मां ने दूध पिलाया और तीन बहनोइयों ने बाग पकड़ रवाना किया

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी
जिले के गांव खालेटा निवासी कामरेड पूर्णमल मुदगिल ने एमए पास अपनी चौथे नंबर की बेटी सोनू की शादी पर गांव में बनवारा निकलाते समय घोड़ी पर बैठने के बाद उसकी मां के हाथ से दूध पिलवाकर तथा तीन बहनाईयों के हाथों में घोड़ी की बाग पकड़ा कर बनवारे का रवाना किया।
बेटी के बनवारे में बेटों की तरफ सभी रस्मों का निभाया गया। दिल्ली निवासी अपने शिक्षक पति शशांक के साथ डोली में बैठकर विदा होने से पहले गाजे-बाजे के साथ बनवारे पर निकली सोनू ने गांव के राधा-कृष्ण मदिंर सहित सभी अराध्यों के दर पर माटा टेककर उनका आशीर्वाद लिया। कामरेट पूर्णमल ने सोनू से पहले एमए पास अपनी तीन बेटियों जिज्ञासा, निशा व नीलम की शादी कर चुके हैं। सरकार के बेटी-बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत उनकी बेटी नीलम को गांव में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण का सम्मान मिल चुका है।
इस मौके पर दुल्हन की मां एवं पूर्व पंच भगवती देवी, नानी गीता देवी, मामा प्रकाश, सतपाल, बजरंग, बलबीर, महाराज विष्णुदास, अनिल कुमार, ताऊ संतोष कुमार, ताई सीमा व मुन्नी देवी, बहनाई राहुल, पंकज व प्रदीप के अलावा गांव के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS